Haldwani व Bareilly बवाल को लेकर यूपी में अलर्ट, पल पल पर नजर

प्रदर्शनकारियों ने श्यामगंज में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की

0

बरेली: उत्तराखंड के हल्द्वानी में सरकारी भूमि पर बने अवैध मदरसा ( madarsa) व नमाज स्थल को ध्वस्त को लेकर हुए बवाल के बाद पूरा यूपी ( UP LAERT ) अलर्ट मोड पर है. इसके बावजूद शुक्रवार को IMC प्रमुख तौकीर रजा के ” जेल भरो” एलान के बाद बरेली में हजारों की संख्या में जुमे की नमाज में प्रदर्शनकारी इकठ्ठा हुए.

प्रदर्शनकरियों ने किया बवाल-

बता दें कि, इस्लामिया मैदान से नमाज पढ़ कर लौट रही प्रदर्शनकारियों ने श्यामगंज में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की भीड़ ने श्यामगंज में बवाल कर दिया. राहगीरों के साथ मारपीट कर पथराव किया. फूल की ठेली को पटक दिया.

हुकूमत दंगा-फसाद कराना चाहती है- रजा

बरेली में एक प्रेससवार्ता के सम्बोधित करते हुए IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि जुल्म और ज्यादती की हद हो गई है. अगर हुकूमत दंगा-फसाद कराना चाहती है तो हम तैयार हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें बहुत छेड़ा गया है, अब छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.

तौकीर ने किया था “जेल भरो” का एलान-

जुमे की नमाज से पहले IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने सामूहिक गिरफ्तारी कर ” जेल भरो” का एलान किया था. वहीं उनके कहने पर समर्थन में मुस्लिम समुदाय के लोग उतर आए. सभी लोग गिरफ्तारी देने की मांग पर अड़े रहे. वहीं मौलाना ने कहा है कि शांतिपूर्ण ढंग से गिरफ्तारी देनी है.

पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी

अपने आवास से निकलकर मौलाना तौकीर ने सबसे पहले नमाज अदा की. इसके बाद उन्होंने गिरफ्तारी दी. हालांकि, इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया, बाद में मौलाना के समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अप्पतिजनक नारेबाजी की.

Gupt Navratri 2024: गुप्त नवरात्र आज से, जानें पूजन विधि और महत्व

मुसलमान को तकलीफ पहुंचाना है मकसद’

मौलाना ने कहा कि भाजपा के लोगों को मंदिरों से कोई मोहब्बत नहीं है. सिर्फ मुसलमान को तकलीफ पहुंचाना है. अगर वाकई ये लोग मंदिरों से मोहब्बत करते हैं तो हम ज्ञानवापी छोड़ने को तैयार है. चलो पहले कैलाश मानसरोवर को आजाद कराते हैं. यह चीन के बाप की जागीर नहीं है. यह हिंदुस्तान का हिस्सा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More