बड़ी सौगात: अब Periods में छात्राओं को मिलेगी छुट्टी ….

0

Periods :पीरियड्स के दौरान होने वाला असहनीय दर्द हर औरत के लिए एक मुश्किल समय होता है, ऐसे में रोजाना का काम करना बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में पीरियड्स के दौरान छात्राओं और महिलाओं को अवकाश मिलने और न मिलने को लेकर बीते लम्बे समय से बहस चल रही थी.

कई पक्ष इसके समर्थन में बोलते तो कई इसका विरोध करते थे. हालांकि, पंजाब सरकार ने इस विषय के पक्ष में जाते हुए सराहनीय फैसला लिया है. जिसके चलते अब पंजाब यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पीरियड्स के दौरान अवकाश दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह अधिसूचना पी.यू. प्रबंधन ने चेयरपर्सन, डायरैक्टर और कोआर्डीनेटरस ऑफ डिर्पाटमेंटल इंस्टीच्यूट सेंटर और रूरल सेंटर को यह भेज दी गई है.

जानकारी के अनुसार, पंजाब यूनिवर्सिटी में एक सेमस्टर में पढ़ने वाली छात्राओं को 2024 से 25 तक चार मासिक धर्म अवकाश मिलेंगे. इसका अर्थ है कि लड़कियां पीरियड्स के दौरान एक साल या दो सेमस्टर में कुल आठ छुट्टी ले सकती हैं.

कैसे दी जाएगा Periods अवकाश ?

इसकी जानकारी देते हुए स्टूडेंट काऊंसिल के सचिव दीपक गोयत ने बताया कि, ”पी.यू. प्रबंधन ने प्रस्ताव को पास कर दिया है, इससे लड़कियों को काफी फायदा मिलेगा. लड़कियां एक साल के सैशन यानि दो सेम स्टर में कुल 8 लीव ले सकेंगी…लेकिन इन छुट्टियों को लेने के लिए क्राइटेरिया तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि यह लीव उसी को मिलेंगी, जिसकी अटेंडेंस 75 फीसदी से ज्यादा होगी. उन्होंने आगे कहा कि स्टूडेंट की 75 फीसदी से कम अटेंडेंस होने पर 10 फीसदी अटेंडेंस देने का आधिकार पी.यू. प्रबंधन के पास होता है. इसीलिए लड़कियों को पीरियड्स लीव दी जाएगी या नहीं ये उसकी अटेंडेंस पर निर्भर करता है.”

क्या परीक्षा के दौरान भी मिलेगा अवकाश

पीरियड्स अवकाश को लेकर जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा के दिनों में ये लीव नहीं मिलेंगी, फिर चाहे इंटरनल या एक्सटरनल परीक्षा हो. इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान भी अवकाश नहीं मिलेंगे. इस अवकाश को कॉलेज के चेयरपर्सन और डायरैक्टर इसे प्रदान करेंगे. छात्रों को लीव लेने से पहले सैल्फ सर्टीफिकेशट देना होगा और पांच कार्य दिवसों फार्म भर कर देना होगा. जिस दिन विद्यार्थी लीव पर होंगे, उसी दिन के लैक्चर को माह के अंत में जोड़ा जाएगा.

Also Read: LokSabha Elections: आज सहारनपुर-कैराना से चुनावी हुंकार भरेंगे सीएम योगी

इस फैसले का शुरू हुआ विरोध

आपको बता दें कि, काउंसिल स्टूडेंट काऊंसिल के अध्यक्ष जतिंदर सिंह और संयुक्त सचिव ने पीरियड्स के दौरान हर समेस्टर 12 छुट्टी देने का मुद्दा उठाया. इस मुद्दे पर कई बार बैठकें हुईं. इन बैठकों में प्रोफैसर, काऊंसिल की महिला उपाध्यक्ष और सचिव ने विरोध प्रकट किया. वहीं, कई महिला न्यायाधीशों ने लीव की आवश्यकता पर असहमति व्यक्त की, जबकि कुछ ने निर्णय का समर्थन किया. इन सब के बाद भी PSU प्रबंधन ने अब प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More