रणवीर सिंह ने डीपफेक वीडियो के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

डीप फेक वीडियो में एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करते नजर आये

0

डीपफेक वीडियो से परेशान अभिनेता रणवीर कपूर ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. इससे पहले कई अभिनेत्रियों के डीपफेक वीडियो वायरल हुए थे. लेकिन डीपफेक के खिलाफ रणवीर का यह बड़ा कदम माना जा रहा है.

Also Read: बनारस में किताब की गोदाम में भीषण आग, पड़ोसियों ने भागकर बचाई जान

डीपफेक वीडियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की जानकारी रणवीर सिंह के मीडिया प्रभारी ने दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार रणवीर सिंह के स्पोक्सपर्सन ने यह जानकारी दी. स्पोक्सपर्सन ने बताया कि हमने पुलिस कंप्लेन और एफआईआर उस हैंडल के खिलाफ दर्ज की है, जो रणवीर सिंह के एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो को प्रमोट कर रहा है. गौरतलब है कि उस वीडियो में बाजीराव मस्तानी के एक्टर एक पॉलिटिकल पार्टी को प्रमोट करते दिखे थे.

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का भी डीपफेक वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि अबतक कई बॉलीवुड स्टार्स के डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ था. इसके बाद एक्ट्रेस ने इसपर लीगल एक्शन लिया था. वहीं, अब डीपफेक वीडियो का शिकार बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बन गए. इंटरनेट पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वह एक राजनीतिक दल का प्रचार करते दिखे. अब इस डीपफेक वीडियो के मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. उस वीडियो के वायरल होने के बाद रणवीर सिंह ने यूजर्स को सलाह देते हुए अपने एक्स पर लिखा, डीपफेक से बचो दोस्तों. गौरतलब है कि अबतक कई बॉलीवुड स्टार्स का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इनमें कैटरीना कैफ, काजोल, आमिर खान, नोरा फतेही, आलिया भट्ट जैसे कई नाम है. उधर, रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 में दिखेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी थी. जबकि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी उनके अपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा वी सिंघम अगेन में भी नजर आएंगे. इसमें अजय देवगन का प्रमुख रोल है. इस फिल्म में करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण जैसे सेलेब्स भी काम कर रहे हैं.

ऐसे बना डीपफेक वीडियो

दरअसल रणवीर सिंह पिछले दिनों वाराणसी में एक फैशन शो में शामिल होने आए थे. उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया था. इसी दौरान रणवीर सिंह ने एक न्यूज़ एजेंसी से बनारस के विकास के बारे में बात की थी. रणवीर सिंह का यही वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही ।प् एक्सपर्ट ने एडिट करके इसे फेक बना दिया. इसमें एक्टर एक पार्टी का प्रचार करते हुए नजर आने लगे. एक्टर ने यह वीडियो वायरल होते ही इसकी शिकायत पुलिस में कराई है और अपने फैन्स को सतर्क रहने को भी कहा. हालांकि लोग अब डीप फेक वीडियो के प्रति सतर्क होने लगे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More