17 अप्रैल से न्यूज एंकर दीपक चौरसिया लेंगे ”Aage Se Right”

0

Aage Se Right: वरिष्ठ टीवी पत्रकार और प्रसिद्ध न्यूज़ एंकर दीपक चौरसिया की अगली पारी डिजिटल दुनिया से शुरू होने जा रही है. इसके साथ ही दीपक चौरसिया अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म “आगे से राईट” लेकर आ रहे हैं. “आगे से राईट” वेबसाइट, यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफार्मों पर उपलब्ध रहेगा. इस प्लेटफार्म को 17 अप्रैल यानी रामनवमी के दिन लांच किया जाएगा. यह वेबसाईट वसुधैव कुटुबकम के कांसेप्ट पर लांच होने वाले इस प्लेटफार्म पर भारतीय सभ्यता और संस्कृति की झलक से लेकर आधुनिक भारत की तस्वीर देखने को मिलेगी.

इस प्लेटफार्म पर सही राजनीति, दक्षिणपंथी विचारधारा और सही व्यूज पर चर्चा होगी. विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों के इंटरव्यू से लेकर बड़ी खबरें और उसकी पीछे की कहानी की बात की जाएगी.

1993 से की थी मीडिया कैरियर की शुरूआत

टीवी पत्रकारिता में तीन दशक से अधिक समय से काम कर रहे दीपक चौरसिया देश के प्रसिद्ध पत्रकारों में से एक है. दीपक चौरसिया ने देश के पहले निजी सेटेलाईट टीवी चैनल से लेकर अबतक अपने सफर में हर जगह काम किया है. दीपक चौरसिया ने फील्ड रिपोटिंग से लेकर एंकरिंग और अंततः संपादक की भूमिका भी बखूबी निभाई है. उसने अपनी इस यात्रा के दौरान देश और विश्व की लगभग सभी महत्वपूर्ण खबरों को प्रकाशित किया है. साल 1993 से दीपक चौरसिया ने मीडिया में अपने कैरियर की शुरुआत लोकस्वामी अखबार से की थी.

डीडी पर आने वाले आधा घंटे के कार्यक्रम से लेकर चैनल के लांच टीम में आज तक 24 घंटे काम कर चुके दीपक चौरसिया को देश में सबसे कम उम्र के संपादक होने का सम्मान प्राप्त हुआ है. साल 2003 में महज 31 वर्ष की उम्र में दीपक चौरसिया को डीडी न्यूज का कार्यभार सौंपा गया था. इसके बाद आज तक दीपक चौरसिया ने डीडी न्यूज, जी न्यूज, न्यूज नेशन और इंडिया न्यूज में महत्वपूर्ण काम किया है.

पत्रकारिता के सफर में जज्बे से किया काम

अब तक दीपक चौरसिया ने अपने लंबे पत्रकारिता जीवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई खास इंटरव्यू किए हैं. दीपक चौरसिया ने भाजपा नेता गुजरात के मुख्यमंत्री और अंततः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कई इंटरव्यू लिए हैं. वैसे तो दीपक चौरसिया ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पी वी नरसिम्हा राव, एच डी देवगौड़ा और आई के गुजराल सहित कई राजनीतिक नेताओं से बातचीत की है . करीब चार दशक से देश के हर छोटे बड़े चुनावों को नजदीक से देख चुके दीपक चौरसिया ने 2002 में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली की गद्दी पर आसीन होने की बात की थी.

इसके बाद साल 2008 में मोदी के एक इंटरव्यू में भी उन्होंने इस विषय पर चर्चा की थी. इसके अलावा साल 2012 में एक इंटरव्यू में उन्होंने मोदी से स्पष्ट रूप से पूछा कि क्या वह उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं ? उस इंटरव्यू में दीपक चौरसिया ने भी कहा कि, एक मतदाता के रूप में यह मेरी राय है. उसने मोदी को 2014 और 2019 में भी इंटरव्यू किया था, जिसमें मोदी ने बेबाकी से कई प्रश्नों का जवाब दिया था.

Also Read: GST Council पर सख्त कार्रवाई कर सकता है PCI, जानें क्या है मामला ?

राजनीतिक खबरों के अलावा फिल्मी सितारों के इंटरव्यू

इसके अलावा, दीपक चौरसिया ने 2001 में संसद पर हुए हमले की ग्राउंड रिपोर्टिंग भी की है. साथ ही, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात करने के दौरान इस महत्वपूर्ण बैठक की रिपोर्टिंग भी की. दीपक चौरसिया के खाते में अन्य कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हैं.

अमेरिका में 11 सितंबर के हमले और ईराक में युद्ध के दौरान भी वह ग्राउंड रिपोर्टिंग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुके हैं. ऐसा नहीं है कि दीपक चौरसिया ने सिर्फ राजनीतिक खबरों को ही कवर किया है उन्होंने फिल्मी दुनिया के कई सितारों, जैसे अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, सनी देओल और शाहरुख खान के साथ विशेष इंटरव्यू किए हैं.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More