लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के शंखनाद से विपक्ष में खलबली

0

लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव सहित कई नेता मौजूद रहे. इस सीट पर राजनाथ सिंह 2014 और 2019 में भारी जीत हासिल कर चुके हैं. लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव के समर्थकों का जुलूस भी यादगार बन गया.

मौके पर कई वरिष्ठ नेता व तमाम कार्यकर्त्ता रहे मौजूद

लखनऊ को विकसित मॉडल के रूप में खड़ा करने वाले राजनाथ सिंह जी का नामांकन हो और वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता न पहुंचे ऐसा कहां संभव था. इस दौरान सिर्फ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. राजनाथ सिंह के नामांकन के मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चौधरी, दिनेश शर्मा, ओपी श्रीवास्तव समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ओपी श्रीवास्तव के समर्थकों ने लहराया भाजपा का परचम

इस दौरान बात करते हुए ओपी श्रीवास्तव जी ने बताया कि देश के गृहमंत्री और लखनऊ के चहेते राजनाथ सिंह नामांकन करने पहुंचें और भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम न हो ऐसा संभव कहां? उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह जी के नेतृत्व में आज लखनऊ विकास के नए आयाम गढ़ रहा है. पूरे शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर पहले के मुकाबले आज पूरी तरीके से बदल चुका है. शहर में हर महत्वपूर्ण स्थान पर फ्लाईओवर बनने से जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिली है और लखनऊ की रूपरेखा पूरी तरीके से बदल चुकी है. इसलिए लखनऊ की जनता का प्रेम आज राजनाथ सिंह के प्रति और गहरा हो गया है.

नामांकन से पहले राजनाथ ने बजरंग बली से मांगा आशीर्वाद, रोड शो में दिखाई जनशक्ति

राजनाथ सिंह के प्रति प्रेम का गवाह बना लखनऊ

लोकसभा चुनाव के साथ ही इस बार पूर्वी विधानसभा में भी उपचुनाव है और पूरे क्षेत्र के लोगों का ओपी श्रीवास्तव के प्रति समर्पण व राजनाथ सिंह के प्रति प्रेम का गवाह लखनऊ बना. राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की. उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए. हजरतगंज, परिवर्तन चौराहा होते हुए उनका जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More