मेहरबानी नहीं, जनता के टैक्स से मिल रहा मुफ्त राशन – मायावती
यूपी: देश में लोकसभा का चुनाव जारी है. इसी बीच भाजपा सभी जगह मुफ्त राशन का गुणगान कर रही है तो वहीं सभी विपक्षी दल इसको लेकर हमलावर हैं. इसी बीच आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. देश में कोरोना काल से शुरू हुई मुफ्त राशन योजना की स्कीम आज भी जारी है. भाजपा की इस योजना के बाद कांग्रेस ने कहा कि यदि केंद्र में उनकी सरकार आती है तो वह जनता को 10 किलो मुफ्त राशन उपलब्ध कराएगी.
मायावती ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया…
बता दें कि देश में मुफ्त के राशन को लेकर मचे बवाल के बीच मायावती ने ट्वीट किया और कहा कि सरकार कोई मेहरबानी नहीं कर रही है, जनता के टैक्स से देश की गरीब जनता को राशन दिया जा रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देश के लोगों को बढ़ती मंहगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन के अभिशाप से मुक्त करना दूर उन्हें रोक पाने में असफल होने के कारण अब गरीब जनता को दिए गए राशन देने को भी BJP और उनकी कंपनी के लोग भुनाने में लगे हुए हैं.
मुफ्त राशन BJP का उपकार नहीं- मायावती…
प्रदेश के साथ साथ देश में चार चरण के मतदान के समाप्त होने के बाद अब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बीजेपी पर कुछ आक्रामक रुख अपनाई हुई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जो जनता को मुफ्त राशन दे रही है उसका कोई उपकार नहीं है बल्कि जनता के टैक्स के पैसे से राशन दिया जा रहा है. राशन के बदले वोट मांग कर भाजपा गरीबों का मजाक उड़ा रही है जो कि बहुत ही अशोभनीय है.
जानें क्या है स्मिशिंग अटैक, इससे कैसे करें बचाव ?
मुफ्त राशन और सियासत…
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री अपनी हर जनसभा और रैली में मुफ्त राशन की योजना को गिनाते हैं. इतना ही नहीं सरकार ने कहा कि यदि केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो देश की जनता को 2029 तक मुक्त राशन मिलता रहेगा. वहीँ, अब कल कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घोषणा की है कि यदि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो उनकी सरकार गरीबों को 10 किलो मुक्त राशन देगी. इतना ही नहीं बता दें कि इस कानून को कांग्रेस सरकार लाइ थी जिसका उद्देश्य गरीबों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना था.