वीवीआईपी सड़क है या तालाब, जानना है तो आइये चांदमारी

0

वाराणसी – बिजली, पानी, सड़क और सीवर शहर के विकास की धूरी हैं. सरकारें इस पर खास तौर से विशेष ध्यान देती हैं. सही बात करें तो विकास का पैमाना भी यही तय करता है. इसके उलट जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के महादेव इण्टर कालेज के सामने, बड़ालालपुर, चाँदमारी में सड़क की हालत खस्ता है. सीवर ओवरफ्लो होने के कारण कई वर्षों से सड़क पर लगातार जलजमाव की समस्या बनी हुई है. पूरी सड़क तालाब के रूप में तब्दील है जिसके कारण जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जो जलजमाव के कारण नहीं दिखते. साइकिल सवार, बाइक सवार और टोटो वाले इन गड्ढों में पलट जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं.

हाल का मामला बुधवार की शाम का है, चाँदमारी से भोजूबीर की तरफ सवारी लेकर टोटो जा रहा था वह जलजमाव के कारण गड्ढे को नहीं देख सका और अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे बैठी तीन सवारियां मामुली रूप से घायल हो गई. टोटो की चपेट में आकर एक बाइक सवार भी गिर गया. उधर से गुजर रहे राहगीर व क्षेत्रीय लोगों ने ई-रिक्शा उठवाया.

कई वर्षों से झेल रहे समस्या

क्षेत्रवासियों ने बताया कि विगत कई वर्षों से यहां पर सीवर लीकेज की समस्या है जिसके कारण सड़क पर पानी भरा रहता है. कई बार विभागीय लोगों को सूचना देने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं निकला. क्षेत्रीय पार्षद ज्ञानचंद ने भी इसे ठीक कराने का प्रयास किया लेकिन संबंधित विभाग की उदासीनता में कारण समस्या का निराकरण नहीं हो सका. गौरतलब है कि बड़ालालपुर में ही टीएफसी, स्टेडियम और वीडीए कालोनी भी हैं जहाँ अक्सर बड़े नेताओं, मंत्रियों और अन्य उच्चाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है. इसी रास्ते से प्रतिदिन हजारों की संख्या में कामगार, स्कूली बच्चे एवं किसान आते जाते हैं, जो अक्सर इसमें गिर जाते हैं.

मेहरबानी नहीं, जनता के टैक्स से मिल रहा मुफ्त राशन – मायावती

क्षेत्रीय दुकानदारों ने बताया कि इस जल जमाव के कारण अब हम लोग के दुकान पर ग्राहक भी बहुत कम ही आते है जिसके कारण रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है, यदि ऐसा ही रहा तो भविष्य में हम लोग भुखमरी के शिकार हो जाएंगे. लगातार जल जमाव के कारण डेंगू, मलेरिया, हैजा, चिकनगुनिया जैसी गंभीर संक्रामक रोग फैलने का खतरा सदैव बना रहता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More