एक्ट्रेस पर चढ़ा Eggs Freeze कराने का खुमार, प्रियंका के बाद ये अभिनेत्री कराएगी…..

0

Eggs Freeze: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय से धमाल मचाने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं. हर कोई उनके लुक्स, एक्टिंग का दीवाना है. वहीं इसी बीच मृणाल ठाकुर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें उनके द्वारा अपने एग्स को फ्रीज करवाने की बात कही जा रही है. इस वजह से इन दिनों मृणाल ठाकुर तेजी से सुर्खियां बटोर रही है.यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी अभिनेत्री ने एग्स फ्रिज करवाने का फैसला लिया है इससे पहले प्रियंका चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, मोना सिंह, रिद्धिमा पंडित, एकता कपूर और राखी सावंत जैसी कई अभिनेत्रियां अपने एग्स को फ्रीज करवा चुकी हैं.

दरअसल, हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से खास बातचीत के दौरान मृणाल ठाकुर से इस बात का खुलासा किया है. इंटरव्यू के दौरान मृणाल ठाकुर बॉडी शेपिंग से लेकर लो फेज और जीवनसाथी से बात करती हुई नजर आई हैं. उन्होंने बताया कि, ”एक समय था जब उन्होंने अपनी लाइफ का काफी लो फेज देखा है, उनका बिस्तर से उठने तक का मन नहीं करता था फिर भी उन्होंने किया. उनका मानना है कि एक दिन, दो दिन, तीसरे दिन, हफ्तों, महीनों खराब फील करेंगी लेकिन फिर परिवार के सिवा कोई केयर नहीं करने वाला है.”

बॉडी हगिंग से डरती है मृणाल ठाकुर ?

मृणाल ठाकुर का मत है कि, बुरे दिन है तो अच्छे दिन भी जरूर आएंगे. इसके साथ ही एक्ट्रेस का कहना है कि, वह अपनी पीयर शेप बॉडी से अपनी कर्वी बॉडी को दिखाकर ब्यूटी के मानकों को बदलने वाली हैं. उनका कहना था कि, वे पहले बॉडी हगिंग कपड़े पहनने से डरती थीं, लेकिन अब बॉडी हगिंग है? मृणाल ठाकुर ने एग्स फ्रीज करने और जीवनसाथी के बारे में भी बात करते हुए कहा है कि, ” ये सब मुश्किल है, लेकिन इसलिए एक सही साथी की जरूरत है जो सामने वाले काम की विशेषताओं को समझे. उन्हें एग्स फ्रीज करने का भी विचार आ रहा है”’

 

Also Read: भोजपुरी गायक पवन सिंह के खिलाफ बिहार के 5 थानों में एफआईआर

बॉलीवुड में क्यो चल रहा Eggs Freeze कराने का ट्रेंड ?

हाल ही में बॉलीवुड में एग्स फ्रीज करने का प्रचलन काफी बढ़ गया है. कई दिग्गज अभिनेत्रियों ने भी एग्स फ्रीज करवाएं हैं. वही इस प्रक्रिया की बात करें तो, महिला की ओवरी से एग निकालकर उसे स्टोर में रखा जाता है, फिर जब वे मां बनना चाहती हैं तो इसे कंसीव करवाया जाता है. इस प्रक्रिया को लेकर एक्सपर्ट की माने तो, इससे बच्चे स्वस्थ और अच्छे होते हैं. बताया जाता है कि छोटी उम्र में इसे करवाने से खराब होने की भी अधिक संभावना होती है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More