भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई रोक नहीं सकताः मनोज सिन्हा

कहा, बीते 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने किए एतिहासिक कार्य

0

वाराणसी में नगर उद्योग व्यापार मंडल एवं सहयोगी संस्थाओं की ओर से सोमवार को “21वी शताब्दी और स्वावलंबी भारत“ विषयक संगोष्ठी का आयोजन महमूरगंज स्थित एक लॉन में किया गया. मुख्य अतिथि जम्मू -कश्मीर के उप राज्यापाल मनोज सिन्हा रहे. उन्होंने कहाकि 21वीं शताब्दी में स्वावलंबी भारत के सपने को साकार करने के लिए पिछले 10 वर्षो में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. निश्चित रूप से देश में आम आदमी के सर्वांगीण विकास से वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई रोक नहीं सकता.

Also Read: अदालत ने अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद पर लगाया 1000 रुपये जुर्माना

राष्ट्रीय शिक्षा नीति सही मायने में लागू होने से देश का युवा आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास से लबरेज है. स्वावलंबी विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए संकल्पित है. आज जब पूरे विश्व में युद्ध की स्थिति बनी हुई है तो लोग भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं. आजादी के शताब्दी वर्ष में निश्चित रूप से स्वावलंबी और विकसित भारत को पुनः विश्वगुरु बनने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती.

जमीनी स्तर पर काम करने की है जरूरत

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि भारतीय जनमानस को मानसिक रूप से स्वावलंबी बनना होगा. इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है. संगोष्ठी का संचालन कर रहे वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंह (बिल्लू) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय स्थापना की. बाल चिकित्सक (पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आईएमए) डॉक्टर अशोक राय ने भी 21वीं शताब्दी में स्वावलंबी भारत का खांका खींचा.

वंदेमातरम से गुंजायमान हुआ सभागार

कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय…, वंदे मातरम्…, हर हर महादेव के उद्घोष से सभागार गुंजयमान होता रहा. संगोष्ठी में व्यापारी समाज एवं समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ बड़ी संख्या में नारी शक्ति भी शामिल रहीं. सिंधु विकास समिति, श्री बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति, उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन, अखिल भारतीय अग्रहरि समाज, बी.एन.आई., अतुल्य काशी, टूरिस्ट गाइड फेडरेशन ऑफ इंडिया सहित दर्जनों संस्थाओं ने उपराज्यपाल का अंगवस्त्रम एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मान किया. इस मौके पर महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी धर्मेंद्र राय, पूर्व महापौर राम गोपाल मोहले, मृदुला जायसवाल, आलोक सिंह, राजेंद्र गुप्ता, अभिषेक शर्मा, शोभनाथ मौर्या, राजेश त्रिवेदी, अशोक अग्रहरि, प्रतीक गुप्ता, राजकुमार रिंकू, राजेश श्रीवास्तव, मनोज दुबे, सुरेंद्र लालवानी, अजय सिंह मुन्ना, राजेश राय आदि मौजूद रहे.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More