राहुल गांधी ने जाति जनगणना को बताया अपने जीवन का लक्ष्य

चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली के जवाहर भवन में आयोजित एक सम्मेलन में संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने जाति जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स-रे से डरते हैं.

Also Read : सैम पित्रोदा के संपत्ति बयान पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर संपत्ति जब्त करने का लगाया था आरोप

बता दें कि पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो कहते हैं वो देश का एक्स-रे करेंगे. कांग्रेस सत्ता में आई तो लोगों की संपत्ति जब्त करने और उनकी जीवन भर की बचत छीनने के लिए सर्वे कराएगी. उन्होंने कहा कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनने और इसे अपने लोगों में वितरित करने की साजिश रच रही है. जब मैंने उनकी राजनीति उजागर की तो वे इतने नाराज हो गए कि मुझे गालियां देने लगे.

पीएम मोदी के इस बयान का जवाब देते हुए सम्मेलन में पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि जैसे मैंने जातीय जनगणना की बात की और एक्स-रे की बात की तो सब कहने लगे देश में जाति नहीं है. अगर देश में जाति नहीं है तो आप ओबीसी कैसे हैं. वह कहते हैं कि देश में सिर्फ दो जाति है. अमीर या गरीब. राहुल गांधी ने कहा कि अमीर गरीब को बांट दीजिए तो गरीब की लिस्ट में आपको ओबीसी और एससी-एसटी मिलेंगे और अमीर की लिस्ट में एक भी ओबीसी और एससी-एसटी नहीं मिलेंगे. वहीं पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वह बोलते हैं कि देश में कोई जाति नहीं है तो वह अपने आप को ओबीसी जाति से कैसे बताते हैं.

क्रान्तिकारी घोषणा पत्र से घबरा गई है भाजपा

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के क्रान्तिकारी घोषणापत्र से भाजपा घबरा गई है. उन्होंने मीडिया पर बोला कि वह बोलते हैं कि उन्हें पॉलिटिक्स में रूचि नहीं है. उन्हें नॉन सीरियस कहा जाता है. कांग्रेस की योजनाओं की बखान करते हुए कहा कि क्या मनरेगा, भट्टा परसोल नॉन सीरियस मुद्दे हैं? आगे जोड़ा कि अमिताभ बच्चन, एश्वर्या राय, विराट कोहली सीरियस है. जब भी कोई 90% की बात करता है वो नॉन सीरियस हो जाता जाता है.

जाति जनगणना को बताया अपना मिशन

राहुल गांधी ने कहा कि जाति आधारित जनगणना उनकी जिंदगी का मिशन है. राजनीति के साथ समझौता किया जा सकता है, लेकिन मिशन के साथ कोई समझौता नहीं. उन्होंने कहा कि अगर आपको महाशक्ति बनना है और चीन से मुकाबला करना है तो 90 फीसदी लोगों की शक्ति का इस्तेमाल तो करना ही होगा. वहीं पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों से अपने आप को ओबीसी बताने वाले पीएम अब बोल रहे कि देश में कोई जाति नहीं है. वहीं राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति के मौजूद न रहने पर भी सवाल खड़े किये. राहुल ने कहा कि देश की राष्ट्रपति आदिवासी हैं. नई संसद का उद्घाटन करने की बारी आई तो उनको नहीं बुलाया गया. राम मंदिर में भी यही किया गया.