AAP राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का BJP पर जबरदस्त हमला, कह दी ये बड़ी बात

आम आमदी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए

0

AAP राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का BJP पर जबरदस्त हमला, कह दी ये बड़ी बात

आम आमदी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया है कि तिहाड़ जेल प्रशासन सत्ताए के इशारे पर काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा की सीएम अरविंद केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को ही मिलने दिया जा रहा है. वो भी कुछ शर्तों के साथ.

सोशल मीडिया पर दिया ये बयान

संजय सिंह ने अपने ट्विटर पर लिखा की ”जब अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनसे मिलने के लिए आवेदन किया तो उनसे कहा गया कि आप उनसे आमने-सामने नहीं बल्कि खिड़की के जरिए मिल सकती हैं. सीएम की पत्नी से ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों? यह एक अमानवीय कृत्य है”

संजय सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि, मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि खूंखार अपराधियों को भी बैरक में मिलने की इजाजत है, लेकिन दिल्ली के तीन बार सीएम रह चुके अरविंद केजरीवाल को अपनी पत्नी से एक खिड़की के माध्यम से मिलने की इजाजत है.

Also Read: बैसाखी का त्यौहार आज, जानें इसका इतिहास और महत्व

बीजेपी के खिलाफ ज्यादा आक्रमक हुए संजय सिंह

दिल्ली की आबकारी नीति मामले में संजय सिंह करीब 6 महीने तक जेल में थे. उसके बाद वह जमानत पर 3 अप्रैल 2024 को रिहा हो गए. वह सबसे पहले अरविंद केजरीवाल की पत्नीम सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनज जैन से मिलने के लिए पहुंचे थे. तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद से संजय सिंह बीजेपी के खिलाफ काफी जयादा आक्रामक नजर आने लगे हैं. साथ ही जेल के बाहर आने के बाद वो आम आदमी पार्टी की गतिविधियों और लोकसभा चुनाव को लेकर और भी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने 9 अप्रैल को पंजाब के सीएम भगवंत मान से भी मुलाकात की है.

अखिलेश यादव का जताया आभार

12 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा (SP) प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आपने AAP के राष्ट्रीय संयोजक व सीएम अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित महारैली में शामिल होकर तानाशाह सरकार के खिलाफ आपने हमारा साथ दिया. आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार से भरी बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए आपका साथ देगा.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More