T20 WorldCup 2024 के लिये भारतीय क्रिकेट टीम का एलान, जानें किसे मिली जगह

भारतीय खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में व्यस्त हैं लेकिन अगले महीने होने वाले टी20 विश्वकप को लेकर 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है. अहमदाबाद के एक होटल में बीसीसीआई की मीटिंग में चयन कमेटी द्वारा टीम की घोषणा की गई है. रोहित शर्मा टीम के कप्तान वहीं हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. बता दें कि 1 जून से होने वाले टी 20 विश्वकप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ करेगी.

Also Read : T20 world Cup: न्यूजीलैंड ने घोषित की 15 सदस्यीाय टीम, इन्हें मिला मौका

टी20 विश्वकप के लिये 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्व – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

5 बल्लेबाज और 2 विकेटकीपर को किया गया है शामिल

भारतीय टीम में अनुभव और युवा का अच्छा संतुलन देखने को मिलता है. जहां अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में शामिल किया गया है वहीं युवा में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है. वहीं टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी की श्रेणी में प्रथम स्थान पर काबिज सूर्यकुमार यादव को भी टीम में शामिल किया गया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार फार्म में चल रहे शिवम कुमार दूबे को भी जगह दी गई है. विकेटकीपिंग के लिये 1 वर्ष से भी अधिक समय के बाद टीम में ऋषभ पंत की वापसी हो गई है. वहीं आईपीएल में प्रथम स्थान पर चल रही राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान संजू सैमसन को भी बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है.

3 ऑलराउंर और 5 गेंदबाजों को भी किया गया है शामिल

टीम में हाल ही में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान बनें हार्दिक पांड्या को भी बतौर ऑलराउंडर शामिल किया है. पांड्या के अलावा रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया है. वहीं गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मौहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. इसके अलावा स्पिनरों में कुलदीप यादव और टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल को भी शामिल किया गया है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है, ऐसे में स्लो पिचों पर कुलदीप और चहल का रोल काफी अहम हो सकता है.
वहीं अगर कोई खिलाड़ी चोट लगने के कारण खेलने में असमर्थ हो जाता है तो ऐसे में रिजर्व टीम से शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद या आवेश खान को मौका मिल सकता है.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी किया टीम का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप की मौजूदा विजेता टीम इंग्लैंड ने भी टी20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जॉस बटलर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऑलराउंडर मोईन अली को उपकप्तान बनाया गया है.

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली (उपकप्तान), फिल साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, रीस टॉपले, आदिल राशिद, टॉम हार्टले, बेन डकेट.

टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप:

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल