प्रो. ओमशंकर के अनशन को लगातार मिल रहा समर्थन, एक्स पर भी ट्रेन्ड हो रहा है मुद्दा

0

आईएमएस बीएचयू में कार्डियोलाजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओमशंकर का अनशन 10 वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान बीएचयू के कर्मचारियों के अलावा छात्रों, राजनीति दलों के अलावा सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने अनशन स्थल पहुंचकर प्रो. का समर्थन कर रहे हैं. वहीं बीएचयू के छात्रावास छात्रों ने अनूठे तरीके से उनका समर्थन किया है. सूत्रों के अनुसार सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक की चौथी मंजिल की मांग कर रहे प्रो. ओमशंकर के मामले में बीएचयू प्रशासन ने चर्चा की है लेकिन बात नही सकी है.

Also Read : ट्रेंड कर रहा बनारस की छात्राओं के अपमान का मुद्दा

हॉस्टल के तख्त निकालकर किया प्रदर्शन, कहा-आईएमएस को करेंगे दान

रविवार को बीएचयू के छात्रों ने प्रोफेसर ओमशंकर के समर्थन में राजाराम हास्टल से तख्त को निकालकर हॉस्टल के बाहर वाले मार्ग पर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कहा कि मरीजों के लिए वह अपने तख्तों को चिकित्सा अधीक्षक को दान करेंगे. राजराम छात्रावास के छात्रों ने मांग को जायज ठहराते हुए अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा मरीजों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. वहीं छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मांगें नहीं मानी गईं तो विश्वविद्यालय में आंदोलन किया जाएगा.

क्या है प्रमुख मांग

प्रो. ओमशंकर की प्रमुख मांग है कि सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक का चौथा तल को हृदय रोग विभाग को आवंटित करने की मांग है. वहीं वह एमएस को पद से हटाने की भी मांग कर रहे हैं. 11 मई से अनशन पर बैठे डा. ओमशंकर का कहना है कि आइएमएस निदेशक ने आठ मार्च 2024 को निर्देश दिया था कि हृदय रोग के मरीजों के लिए सुपरस्पेशियलिटी ब्लाक का पूरा चौथा तल और पांचवें तल पर निर्धारित जगह दिया जाएगा लेकिन अब वह अपनी बातों से मुकर रहे हैं. वहीं बीएचयू कुलपति आवास में हुई बैठक के बाद 61 बेड दिए जाने पर सहमति बनी थी लेकिन प्रोफेसर ओमशंकर इस फैसले पर सहमत नहीं हुए. उनका कहना है कि जब तक सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक का चौथा तल पूरा हृदय रोग विभाग को नहीं दिया जाता है और एमएस को हटाया नहीं जाता है, तब तक अनशन जारी रहेगा.

सोशल मीडिया पर भी कर रहा है ट्रेन्ड

बीएचयू अस्पताल का यह मुद्दा केवल स्थानीय मुद्दा नहीं रह गया है बल्कि अब यह सोशल मीडिया पर भी ट्रेन्ड हो रहा है. एक्स पर ‘वाराणसी हॉस्पिटल स्कैम’ के हैशटैग से शनिवार को एक्स हैंडल पर 4 घंटे तक नंबर 1 ट्रेंडिंग बना रहा. इससे बीएचयू के अस्पताल प्रशासन की न सिर्फ बनारस में बल्कि देशभर में किरकिरी हो रही है.

मरीजों के लिये 24 घंटे उपलब्ध

प्रो. ओम शंकर ने बताया कि अब वह दिन हो या रात, हर समय अपनी ओपीडी में ही रहते हैं. आंदोलन के समर्थन में और इलाज कराने वाले मरीजों के लिए फोन पर भी 24 घंटे उपलब्ध हूं. ओमशंकर का दावा है कि 10 दिनों तक अनशन करते हुए उन्होंने 1000 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया है. वहीं इनके अंडर में कंसल्टेंट ने 50 मरीजों की एंजियोप्लास्टी सर्जरी भी की.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More