UP School Timings: यूपी के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, सोमवार से लागू होगा नियम

जानें कब हो रही इस साल गर्मियों की छुट्टियां ?

0

 UP School Timings:  इन दिनों उत्तर भारत में गर्मी चरम छू रही है, भीषण गर्मी में लोगों का जीना मोहाल हो रहा है. ऐसे में चलती लू से बढते तापमान को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी व मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों का समय में बदलाव किए जाने का फैसला लिया है, जिसको लेकर यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी विद्यालयों को आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा, स्कूल शिक्षा महानिदेशक, सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों समेत कई अधिकारियों को ताजा निर्देश जारी कर पालने करने के लिए कहा गया है.

स्कूल की टाइमिंग में कितना हुआ बदलाव

दरअसल, पहले यूपी में सभी स्कूलों का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे का था, लेकिन फिर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से टीचर और अभिभावकों की मांग पर स्कूलो के समय में बदलाव करते हुए सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त स्कूलों का समय 7.30 से 11.30 कर दिया गया था. लेकिन अब फिर से इसमें बदलाव करते हुए सरकार ने स्कूल की टाइमिंग को बढा दिया है और नए निर्देशों के अनुसार, स्कूलों का समय 7.30 से दोपहर 1.00 बजे तक कर दिया गया है. बेशक बहुत नहीं लेकिन इस टाइमिंग में एक घंटा कम होने से छात्रों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, यह समय बदलाव केवल कक्षा 1 से 8 कक्षा तक किया गया है.

मदरसों के समय में भी हुआ बदलाव

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इसके निर्देश भेज दिए गए हैं. इसके लिए लखनऊ से एक आदेश जारी किया गया है. वहीं, दूसरी ओर मदरसों के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है. अब यह सुबह सात बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेंगे.उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने 2024 के लिए स्कूल की छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है. शिक्षा निदेशक महेंद्र देव के अनुसार, महिला कर्मचारियों को स्कूल के प्रिंसिपल की मंजूरी पर करवा चौथ को छोड़कर, व्रत और उत्सव के लिए दो अतिरिक्त छुट्टियां दी जाती हैं. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश भर के स्कूल 21 मई से 30 जून, 2024 तक 41 दिनों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी रहेंगी.

Also Read: Horoscope 28 April 2024: गुरु आदित्य योग से वृषभ तुला और कुंभ राशि को लाभ मिलेगा

इस दिन से जारी होंगा ग्रीष्म अवकाश

इसके निर्देश बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी किए है, इसके साथ ही लखनऊ से एक आदेश जारी किया गया है. वही स्कूलों के साथ मदरसों के समय में भी बदलाव हुआ है. जिसके साथ ही मदरसे अब सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खुले रहेंगे. 2024 के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने स्कूल छुट्टी का शेड्यूल जारी किया है. शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने बताया कि, ”महिला कर्मचारियों को स्कूल के प्रिंसिपल की मंजूरी पर करवा चौथ को छोड़कर, व्रत और उत्सव के लिए दो अतिरिक्त छुट्टियां दी जाती हैं. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश भर के स्कूल 21 मई से 30 जून, 2024 तक 41 दिनों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी रहेंगी.”

यूपी में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां आमतौर पर मई में शुरू होती हैं और जून के मध्य तक चलती हैं. इसके बावजूद, इस वर्ष की भयंकर गर्मी के चलते कई राज्यों ने समय से पहले गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. वही स्कूल के समय को समायोजित करने के लिए भी सूचना दी गई है, ताकि छात्र दिन के सबसे गर्म समय से बच सकें और गर्मी बढ़ने से पहले सुरक्षित रूप से घर पहुंच सकें.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More