तीसरे विश्वयुद्ध की बजी घंटी: ईरान ने किया इजराइल पर हमला

0

इजराइल पर रविवार को ईरान के हमले ने तीसरे विश्वयुद्ध की घंटी बजा दी है. सुबह करीब 4 बजे ईरान ने 300 ड्रोन और मिसाइल से इजराइल पर अटैक किया. इस हमले के बाद इजराइल ने जानकारी दी है कि आज ईरान ने हमला बोल दिया है.

एयरफोर्स बेस को हुआ नुकसान

टाइम्स ऑफ इजराइल कि रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के नेवातिम एयरफोर्स बेस को कुछ नुकसान पहुंचा है इसके चलते वहां मची भगदड़ में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं जबकि इजराइल के एक चैनल ने जानकारी दी कि ईरान ने ड्रोन से हमला किया है. इतना ही नहीं ईरान के कई ड्रोन को सीरिया और जॉर्डन में मार गिराया गया है.

गौरतलब है कि, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी. इसमें ईरान के दो टॉप कमांडर समेत करीब 13 लोग मारे गए थे. इसके बाद से ईरान इजराइल पर बदला लेने कि बात कह रहा था.

इन देशों ने की निंदा…

इजराइल पर ईरानी हमले के बाद अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, फ्रांस, ब्रिटेन आदि देशों ने निंदा की है. भारत ने इजरायल और ईरान दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वही दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जी- 7 की बैठक बुलाई है. वहीं ईरान ने अमेरिका को पत्र लिखा है कि यदि अब इजराइल की तरफ से कार्यवाही की गई तो वह घातक प्रहार करेगा.

रूस और चीन करेंगें ईरान की मदद

कहा जा रहा है कि यदि दोनों देशों के बीच युद्द को लेकर कोई स्थिति बनती है तो रूस और चीन ईरान की मदद करेगा. जबकि उत्तर कोरिया भी रूस और चीन के साथ है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह तनाव कोई भी खतरनाक रुख अख्तियार कर सकता है. बता दें कि पहले से ही रूस और यूक्रेन के बीच युद्द चल रहा है.

भाजपा और कांग्रेस की कथनी करनी एक जैसी-मायावती

भारत ने की शांति की अपील…

दोनों देशों में बढ़ी तनातनी के बीच भारत ने कहा कि हमारे सम्बंध दोनों देशों से बेहतर है. इसलिए हम चाहते हैं कि दोनों देश आपसी बातचीत से इसे हल कर लें. हमारा प्रयास है कि दोनों पक्षों में शांति कायम हो. साथ ही भारत की प्राथमिकता इजरायल-ईरान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें वहां से बाहर निकालने को लेकर भी रहेगी. मध्य-पूर्व के अन्य देश भी इस युद्ध की चपेट में आएंगे. ऐसे में इसका असर भारत की ऊर्जा जरूरतों पर भी पड़ेगा.

तीसरे विश्वयुद्द की घंटी…

जानकारों का कहना है कि इजरायल पर ईरान के सीधे हमले ने तीसरे विश्व युद्ध की आशंका को बढ़ा दिया है. इतना ही नहीं इसकी शंका उसी समय बढ़ गई थी जब अक्टूबर में इजरायल-हमास युद्ध की शुरुआत हुई थी, तभी से यह आशंका बढ़ गई थी कि इसमें अन्य देशों की भी एंट्री होगी और अब यही हो रहा है. इस युद्ध में लेबनान, यमन, सीरिया और ईरान के चरमपंथी गुटों (हिजबुल्ला, हूतिये) जैसे संगठनों ने सीधे इजरायल से युद्ध छेड़ा है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक आज

ईरान के हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई गई है. इजराइल ने इसकी मांग की थी और सुरक्षा परिषद से यह मांग की है कि ईरान के हमले की कड़ी निंदा करें. ईरान की सेना रिवोल्यूशनरी गार्ड को एक आतंकी संगठन घोषित करे. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से मुलाकात कर हालात पर चर्चा की.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More