भाजपा और कांग्रेस की कथनी करनी एक जैसी-मायावती

सहारनपुर के नागल में किया चुनाव प्रचार का श्रीगणेश

0

सहारनपुरः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने अंबेडकर जयंती यानी 14 अप्रैल से यूपी में चुनाव प्रचार का श्रीगणेश कर दिया है. मायावती ने रविवार सबसे पहली रैली सहारनपुर के नागल में की. जनसभा को संबोधित करते मायावती ने कहाकि हमारी पार्टी किसी भी विरोधी पार्टी के साथ चुनाव नहीं लड़ रही. भाजपा और कांग्रेस की कथनी-करनी एक जैसी है. अब ऐसा लगता है कि इस बार यह पार्टी भी केंद्र की सत्ता में आसानी से वापस आने वाली नहीं है. यह भी सत्ता से बाहर होंगे…

इमरान पर साधा निशाना

जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने बिना नाम लिए हुए कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह चुनाव जीतने वाले नहीं हैं. उन्हें वोट नहीं देना है. उनको वोट देने का मतलब है कि हम सीधे तौरपर बीजेपी का फायदा कर रहे है. अबकी बार हमें ऐसा नहीं करना है.

कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

सहारनपुर के देवबंद में रैली में मायावती ने कहा कि- जहां भी बीएसपी मुस्लिम या क्षत्रिय उम्मीदवार उतरती है वहीं पर वह भी उसी जाति का उतार देती है. इतना ही नहीं उन्होंने कहाकि कांग्रेस का उम्मीदवार कहीं भी चुनाव जीतने वाला नहीं है. कांग्रेस के पास कोई वोट नहीं है. बसपा पास दलित और क्षत्रिय समाज का वोट है.

कैराना से क्षत्रिय उम्मीदवार जिताने की अपील.

मायावती ने कहा कि मैं कैराना के मुस्लिम समाज के लोगों से कहना चाहती हूं कि सहारनपुर में क्षत्रिय समाज बीएसपी उम्मीदवार को जिता रहा है तो आप लोगों को भी कैराना में क्षत्रिय उम्मीदवार को जिताना है. इस भाईचारे को बनाए रखें क्योंकि सहारनपुर के क्षत्रिय समाज के लोगों को मालूम है कि यहां से उनके समाज के लोग भी सांसद रह चुके हैं.

बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर बाहर फायरिंग से सनसनी

बीजेपी ने नहीं रखा क्षत्रिय समाज का ध्यान

मायावती ने कहा कि यदि आप लोग थोड़ा पहले पार्टी से जुड़ जाते तो आज आपको क्षत्रिय समाज का नेता मिल गया होता. लेकिन आप लोग बीजेपी की तरफ देखते रहे. वहीं पार्टी ने कैराना में क्षत्रिय समाज के उम्मीदवार को टिकट दिया है और क्षत्रिय समाज का मान रखा. बीजेपी नागपुर से चलने वाली पार्टी है. इसलिए ध्यान नहीं देती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More