कूलर और एसी लेने से पहले जानें फायदे और नुकसान

0

गर्मियां बढ़ने के बाद लोग अपने घरों को ठंडा रखने के लिए कूलर या एयर कंडीशनर खरीदने की सोचते हैं लेकिन कभी-कभार ऐसा होता है कि हम इन दोनों में से एक को चुनने में कन्फ्यूज्ड हो जाते हैं. आइए हम आपकी कन्फ्यूजन को दूर कर देते हैं और दोनों चीजों के फायदे और कमियां बताते हैं ताकि आप खुद ये फैसला ले सकें कि इन दोनों में से आपके लिए क्या ज्यादा बेस्ट ऑप्शन है. एक कूलर हवा को ठंडा करने के लिए पानी का उपयोग करता है. कूलर ठंडी हवा को कमरे में वापस भेजता है. यह एयर कंडीशनर की तुलना में आमतौर पर खरीदने और चलाने में कम खर्चीला होता है जबकि एसी धूल, एलर्जी और प्रदूषकों को हटाने के लिए हवा को फिल्टर कर सकता है.

Also Read : Varanasi Cantt Station : पवन एक्सप्रेस को देख रेलवे ट्रैक पर ही दौड़ने लगे यात्री

एयर कंडीशनर के मुकाबले कूलर कम इस्तेमाल करता है बिजली

एक एयर कूलर एयर कंडीशनर की तुलना में कम बिजली की खपत करता है. यह हवा में नमी छोड़ता है, जिससे यह शुष्क जलवायु वाली जगह के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. एयर कूलर ताजी हवा को सर्कुलेट करने के लिए खुले दरवाजे और खिड़कियों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. जबकि एसी ठंडे महीनों के दौरान कमरे को गर्म करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

आपके इस्तेमाल पर निर्भर करती है चीजें

एयर कूलर या एयर कंडीशनर खरीदने का फैसला आप दोनों में अंतर करके ले सकते है. यह आपके इस्तेमाल पर भी निर्भर करता है जैसे कि कमरे का आकार, जलवायु और आपका बजट. यदि आपके पास एक छोटा कमरा है, तो एक एयर कूलर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. हालांकि अगर आपके पास एक बड़ा कमरा है तो एक एयर कंडीशनर अधिक प्रभावी हो सकता है.

बड़ी जगहों पर कूलर के मुकाबले एयर कंडीशनर ज्यादा प्रभावी

एक एयर कूलर बड़ी जगहों को ठंडा करने में एयर कंडीशनर की तुलना में कम प्रभावी होता है. इसमें बार-बार रखरखाव की जरूरत होती है, जैसे पानी की टंकी को साफ करना और फिर से पानी भरना आदि. एलर्जी या सांस की समस्या वाले लोगों के लिए उपयुक्त नहीं है. अगर एक एसी के नुकसान के बारे में बात करें तो यह एयर कूलर से अधिक महंगा होता है. एयर कूलर की तुलना में अधिक बिजली की खपत करता है, जिससे ज्यादा बिजली का बिल आता है.

written by Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More