Loksabha 2024: कांग्रेस आरक्षण में कटौती कर अल्पसंख्यकों को देने की तैयारी में – सीएम योगी

0

लखनऊ: देश में लोकसभा चुनाव के बीच आज प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को निशाने पर रखा. सीएम योगी ने उद्घाटन के बाद प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस की मंशा देश में एससी/ एसटी और OBC के आरक्षण को ख़त्म कर अल्पसंख्यकों को देने की है. इतना ही नहीं योगी ने कहा कि रंगनाथ मिश्रा कमीशन में OBC के 27 फीसद आरक्षण में 6 फीसद अल्पंख्यक को दने की बाद कही गई थी.

SC/ ST के अधिकारों में घुसपैठ की मंशा…

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की मंशा है कि देश में SC/ ST के अधिकारों में भी वह घुसपैठ करें. इसका सबसे बड़ा उदाहरण यूपीए सरकार में आई सच्चर कमेटी की रिपोर्ट है, जिसे भाजपा के भारी विरोध के कारण उन्हें वापस लेना पड़ा था. कांग्रेस अपने घोषणात्र में संपत्ति का सर्वे कराने की बात कर रही है. यूपीए सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसका उल्लेख भी किया था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. भाजपा ने देश में चार जातियों की बात की है, गरीब, किसान, युवा और महिला. इसमें किसी जाति, मत-मजहब की बात नहीं है.

शरिया लागू करना चाहती है कांग्रेस

सीएम योगी ने कहा कि देश में कांग्रेस शरिया कानून लागू करना चाहती है. ये लोग तीन तलाक के समर्थक हैं. कांग्रेस तालीबानी विध्वंस की समर्थक है. उनके घोषणापत्र में आधी आबादी के अपमान के इरादे साफ दिखाई देते हैं. 1947 में देश का विभाजन हुआ, देश आतंकवाद और उग्रवाद की चपेट में आया. सभी संस्थाएं भ्रष्टाचार में डूब गई थीं. कांग्रेस फिर से देश को उधर लेकर जाना चाहती है.

Kissa EVM ka : क्यों पड़ी देश को मतपत्र को हटाकर ईवीएम लाने की जरूरत

पोता रट रहा दादी का नारा…

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 1970 में इंदिरा गाँधी के द्वारा एक नारा दिया गया था जिसमे कहा गया था इंदिरा लाओ और गरीबी हटाओ. लेकिन देश से गरीबी नहीं हट पाई क्यूंकि इनके पास कोई थोक कार्यक्रम नहीं थे. उनके कार्यक्रम फाइलों में रह जाते थे और जो भी योजनाएं आती थी वह सब कमिशनघोरों के भेंट चढ़ जाती थी. वहीँ, एक बार फिर दादी के नारे को पोता रट रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More