ईडन गार्डन में आज भिड़ेंगी चैंपियन टीमें, KKR के सामने चुनौती

0

IPL 2024: IPL में आज दो चैंपियन टीमें आमने- सामने होगीं. IPL में दो बार की चैंपियन KKR का मुकाबला एक बार की चैंपियन राजस्थान रॉयल से होगा. बता दें कि KKR आज का मुकाबला अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन में खेलेगी. आज में मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तानों की नजर जीत पर रहेगी. मौजूदा सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो RR का KKR पर दबदवा रहा है.

पॉइंट टेबल में टॉप के लिए होगी लड़ाई…

बता दें कि इस सीजन की टॉप दो टीमों के बीच आज का मुकाबला खेला जाना है. इस सीजन में अभी तक RR पॉइंट टेबल के टॉप पर है जबकि KKR पॉइंट टेबल के दूसरे नंबर पर है. RR ने 5 मुकाबले जीते है जबकि KKR के टीम ने 4 मुकाबले जीते हैं.

चल रहा पराग- संजू का बल्ला…

इस सीजन में देखें तो राजस्थान की तरफ से रियान पराग और संजू  का बल्ला खूब चल रहा है. यही कारण है कि दोनों की बल्लेबाजी की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर बना रही है और मुकाबले जीत रही है. रियान ने अभी तक मुकाबलों में 155 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जबकि टीम की कप्तान संजू ने भी 155 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

गेंदबाजी में चहल का दबदवा…

IPL की इस सीजन में अभी तक बल्लेबाजी की साथ गेंदबाजी में भी राजस्थान रॉयल्स का दबदवा देखने को मिला है. टीम के सलामी गेंदबाज चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत अभी तक 6 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं.

IPL में KKR vs RR रिकॉर्ड …

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों की बात करें तो अभी तक दोनों की बीच कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 14 मैच KKR जबकि 13 मैच राजस्थान रॉयल जीता है वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.

ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट…

बता दें कि ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों की लिए स्वर्ग सी मानी जाती है. तेज गेंदबाजों ने यहां 519 विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनरों ने 390 विकेट लिए हैं. ईडन गार्डन में हुए 84 आईपीएल मैचों में से चेज करने वाली टीमों ने 50 बार जीत हासिल की है. केकेआर ने यहां 79 मैच खेले हैं, जिसमें 47 में जीत मिली है, जबकि 26 में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है.

KKR vs RR संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स:

सुनील नारायण, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा.

Jammu and Kashmir: झेलम नदी में पलटी नाव, स्कूली बच्चों समेत कई डूबे…

राजस्थान रॉयल्स:

रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज और ट्रेंट बोल्ट.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More