छात्राओं ने एक-दूसरे का पकड़ा हाथ और चुनार पुल से लगा दी छलांग

राजातालाब थाना क्षेत्र के बेलवा शाहंशाहपुर की हैं दोनों छात्राएं

0

राजातालाब थाना क्षेत्र के बेलवा शाहंशाहपुर की दो लड़कियां गरिमा और जानकी ने मंगलवार की दोपहर एकसाथ हाथ पकड़कर चुनार पुल से गंगा में छलांग लगा दीं. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश करा रही है. दोनों बेलवा शाहंशाहपुर के ही इंटर कालेज की हाईस्कूल की छात्राएं हैं. इस घटना से परिवारवाले परेशान हैं. उनके घर सन्नाटा पसरा है और पूरा गांव चिंतित है. घटनास्थल दोनों छात्राओं के घर से आठ किमी दूर है.

Also Read: केजरीवाल और के कविता को कोर्ट से लगा झटका, न्यायिक हिरासत बढ़ी

जानकारी के अनुसार गंगा में कूदने वाली गरिमा और जानकी घर से सुबह पढ़ने के लिए साइकिल लेकर पास के ही मालवीय इंटर कॉलेज गई थीं. दोपहर तक दोनों घर नहीं लौटीं, इसके बाद उनके गंगा में कूदने की सूचना लोगों को मिली.

दोपहर दो बजे साइकिल से पहुंचीं छात्राएं  

चुनार कोतवाल नरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार दोपहर करीब दो बजे एक साइकिल से दो छात्राएं पहुंचीं. दोनों ने हाथ पकड़ कर पुल से गंगा में छलांग लगा दी. आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस लापता छात्राओं की गंगा में तलाश करा रही है. पुलिस को मौके से छात्राओं की साइकिल, जूती और स्कूल बैग मिला है.

बैग में मिला परिचय पत्र

बैग में मिले स्कूल के परिचय पत्र, मोबाइल नम्बर से पता लगाकर छात्राओं के परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने उनकी पहचान बेलवा शांहशाहपुर गांव के सतीश कुमार की बेटी गरिमा (15) और सुरेश कुमार की पुत्री जानकी (16) के रूप में की. पुलिस ने बताया कि दोनों दसवीं कक्षा की छात्राएं थीं. वह गांव में ही स्थित मालवीय इंटर कालेज की छात्राएं थीं. दोनों ने एक साथ गंगा में छलांग लगाने का फैसला क्यों किया यही सबके समझ में नही आ रहा है. परिवार की बात करें तो गरिमा के दो भाई और वह तीन बहनों में छोटी है. जबकि जानकी एक भाई और तीन बहन में छोटी है. पुलिस जाल डलवाकर उनकी तलाश करा रही है. देर शाम तक दोनों छात्राओं का पता नही चल सका था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More