सारनाथ-रिंगरोड तक बनेगा फोरलेन एलिवेटेड रोड

सारनाथ में पर्यटन को बढ़ावा देने और बौद्ध सर्किट को जोड़ने के लिए

0

सारनाथ-रिंगरोड तक बनेगा फोरलेन एलिवेटेड रोड

सारनाथ में पर्यटन को बढ़ावा देने और बौद्ध सर्किट को जोड़ने के लिए जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान से रिंग रोड तक फोरलेन एलिवेटेड रोड बनेगा. रास्ते में जलभराव यानी ताल होने के कारण एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है. फोरलेन एलिवेटेड रोड में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) भी शामिल है. वह इसलिए कि आवागमन बाधित न हो. फोरलेन एलिवेटेड रोड पहले दो पिलर पर बनना प्रस्तावित था. बजट कम करने के लिए एक पिलर पर फोरलेन बनाने का निर्णय लिया गया है.

सेतु निगम ने 1180 मीटर लंबे एलिवेटेड रोड को बनाने के लिए 179.30 करोड़ का डीपीआर तैयार किया है. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को राजकीय सेतु निगम के अधिकारियों के साथ इस मामले बैठक में चर्चा की. भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं. बौद्ध धर्मावलम्बियों के प्रमुख श्रद्धा का यह केंद्र भी है.

Also Read: ज्ञानवापी कुंड के जल से किया माता शृंगार गौरी का किया अभिषेक

पीडब्ल्यूडी ने सारनाथ से रिगरोड तक फोरलेन की बनाइ थी योजना

आपको बता दे कि पहले संग्रहालय से मुनारी मार्ग और फिर सिंहपुर गांव से फोरलेन सड़क बनाने की तैयारी थी. लेकिन बाद में सारनाथ रेलवे स्टेशन से सड़क की मंजूरी मिली. पूर्व मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग से सारनाथ से रिंग रोड तक फोरलेन सड़क बनाने की योजना बनाई थी. लेकिन फाइल आगे नहीं बढ़ सकी. फिर मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने इस योजना के लिए पहल की.

पर्यटकों को होगी सहूलियत

बाबतपुर स्थित लालबहादुुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पर्यटक सारनाथ जाते हैं. यहां दर्शन-पूजन करने के बाद चंदौली जिले से होते हुए बोध गया, कुशीनगर और लुंबिनी पहुंचते हैं. इस फोर लेन के बन जाने के बाद सारनाथ से रिंग रोड पहुंचने में पर्यटकों को आसानी होगी.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More