First Phase Voting:इन सीटों पर होगी वोटिंग, वर्ष 2019 चुनाव में यहां के यह रहे नतीजे

0

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण को लेकर चुनावी रैलियों पर विराम लग गया है. बता दें कि कल यानि 19 अप्रैल को इन सीटों पर मतदान होंगे. 17 अप्रैल को चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों के प्रचार पर रोक लगा दी है. इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. वहीं सारे चरण की वोटिंग के बाद नतीजे 4 जून को घोषित किये जाएंगे.

Also Read : तेजस्वी यादव की मौजूदगी में लोगों ने चिराग पासवान को दी मां की गाली

इन सीटों पर होंगे चुनाव

19 अप्रैल को पहले चरण की जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें तमिलनाडु की सभी 39 सीटें, राजस्थान की 12, उत्तरप्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड की 5, असम की 5, महाराष्ट्र की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मणिपुर की 3, अरुणाचल प्रदेश की 2, मेघालय की 2, अंडमान निकोबार की 1, मिजोरम की 1, पुडुचेरी की 1, सिक्किम की 1 और लक्षद्वीप की 1 सीट शामिल हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा की भी एक-एक सीट शामिल हैं.

पिछले चुनाव में इन सीटों के यह रहे नतीजे

19 अप्रैल को हो रहे मतदान से पहले वर्ष 2019 में इन लोकसभा सीटों पर यूपीए ने एनडीए से अधिक सीटें जीती थी. कुल सीटों की बात की जाय तो इन 102 सीटों में से यूपीए ने 45 और एनडीए ने 41 सीटें जीतीं थीं. कांग्रेस ने 65 सीटों पर चुनाव लड़ा था तो बीजेपी ने 60 सीटों पर जबकि डीएमके ने 24 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाई थी.

यह दिग्गज हैं चुनावी मैदान में

पहले चरण में जो दिग्गज चुनावी मैदान में बतौर उम्मीदवार उतरे हैं उनमें से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, किरन रिजिजू, बिप्लब देब, संजीव बालियान, ए राजा, एल मुरुगन, सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुनराम मेघवाल, जितेंद्र सिंह, कार्ति चिदंबरम और टी देवनाथ यादव शामिल हैं.

चुनाव से पहले इन नेताओं की इतनी रैलियां

पहले चरण के चुनाव से पहले भाजपा के प्रचार की मुख्य जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली. पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने तक पीएम मोदी 36 रैलियां और 7 रोड शो किये. वहीं गृह मंत्री अमित शाह अब तक 22 सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. उन्होंने 14 जनसभाएं और 8 रोड शो कर एनडीए गठबंधन के लिये प्रचार किया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 26 जनसभाएं और 3 रोड शो किए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहले चरण के चुनाव प्रचार की समाप्ति तक 18 रैलियां और 3 रोड शो के अलावा पार्टी की 4 संगठनात्मक बैठकों को लीड किया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More