पुलिस आयुक्त का आदेश वीआईपी ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिस कर्मी मोबाइल पर न रहे व्यस्त

वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा एक बड़ा फैसला

0

पुलिस आयुक्त का आदेश वीआईपी ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिस कर्मी मोबाइल पर न रहे व्यस्त

वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत अब वीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी मोबाइल फ़ोन का उपयोग नहीं कर सकेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर आगमन के मद्देनजर मंगलवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने अफसरों से कहा कि वीआईपी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल का तभी प्रयोग करें, जब अतिआवश्यक हो. ड्यूटी के दौरान मोबाइल से चैटिंग व अन्य काम पुलिस कर्मी न करें. पुलिस आयुक्त ने इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया साथ ही सुरक्षा वयवस्था का जायजा भी लिया.

वीवीआईपी मूवमेंट से जनता को न हो तकलीफ

गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शहर में होंगे. इस वीआईपी मूवमेंट के दौरान आमजन को किसी भी तरह की कोई तकलीफ ना हो इसका ख़ास ध्यान रखा जाए. किसी भी जगह और किसी सूरत में यातायात बाधित न हो पाए, इसका भी ध्यान रखा जाए. भीड़ नियंत्रण करने के लिए वीआईपी संबंधित रूट की गलियों में पुलिसकर्मी आमजन आवगमन रोकने के लिए रस्सी का प्रयोग करें . सीसी टीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और उनकी फुटेज सुरक्षित रखी जाए.

Also Read: Phone Blast: तेज गर्मी से फोन को ब्लॉस्ट होने से बचाए ये उपाय, आज ही अपनाएं

ट्रेफिक एडवाइजरी देखकर घरों से निकलें

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बुधवार की शाम वाराणसी पहुंचेंगे. महमूरगंज में बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. वहीं मोतीझील में जनसभा करेंगे. गृहमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट पर है. इस दौरान कमिश्नरेट पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. घर से निकालने से पहले एक बार जरूर देख ले.

– मंडुवाडीह चौराहा से लेकर आकाशवाणी तिराहे के बीच सड़क और सड़क के किनारे अपने वाहन पार्क ना करें.
– वीआईपी फ्लीट के वाहनों के अतिरिक्त अन्य जनप्रतिनिधियों के चारपहिया वाहन डिडवानिया कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पार्क किए जाएंगे.
– कार्यक्रम से संबंधित समस्त दोपहिया वाहन शुभम लॉन में पार्क होंगे.
– बड़े वाहन व अन्य चारपहिया वाहन बनारस रेलवे स्टेशन के सामने गेट नंबर-1 की ओर सड़क के किनारे पार्क किए जाएंगे.
– मंडुवाडीह चौराहे से महमूरगंज, रथयात्रा और रथयात्रा से मंडुवाडीह चौराहे के तरफ आने वाले इन मार्गों का करें प्रयोग.
– मंडुवाडीह चौराहा से भिखारीपुर, सुंदरपुर, बोएचयू, रविदास गेट, रवींद्रपुरी, कमच्छा तिराहा या फिर मंडुवाडीह चौराहा से लहरतारा, कैंट स्टेशन होकर जाएं.
– रथयात्रा से गुरुबाग, कमच्छा, भेलूपुर, रवींद्रपुरी, रविदास गेट, बीएचयू सुंदरपुर भिखारीपुर, मंडुवाडीह चौराहा अथवा रथयात्रा से सिगरा, कैंट होकर जाएं.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More