झटके पे झटका: अब राधिका खेड़ा ने छोड़ा कांग्रेस का साथ
लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसा पहली बार हो रहा है जब कांग्रेस को दिन पर दिन झटके लगते जा रहे हैं और पार्टी के सभी नेता साथ छोड़ रहे हैं. पार्टी छोड़कर जाने वाले में आज एक नाम और जुड़ गया है उसमें राधिका खेड़ा भी अब शामिल हो गई है.
सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट…
बता दें कि राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल राधिका खेड़ा ने रविवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता
से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर पोस्ट किया और लिखा कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं और अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूं. हां मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं और अब मैं वही कर रही हूं. मैं अपने देश और प्रदेशवासियों के लिए लड़ती रहूंगी.
जाने कौन है राधिका खेड़ा…
बता दें कि राधिका खेड़ा कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता है और वर्तमान में छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी में मीडिया विभाग की जिम्मेदारी है. इतना ही नहीं कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने दिल्ली की पश्चिमी सीट से चुनाव भी लड़ा था और हार गई थीं. वह महिला विंग के कार्यक्रमों में हमेशा एक्टिव रहती थीं. हालांकि राधिका खेड़ा के इस्तीफे के बाद अभी तक पार्टी की तरफ से किसी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
इस्तीफे पर राधिका ने क्या कुछ कहा…
इस्तीफे के बाद राधिका ने कहा कि धर्म का साथ देने वालों का विरोध होता है और इसी के साथ मेरा भी विरोध किया जा रहा है. राधिका ने कहा- अयोध्या में राम जन्मभूमि हम सभी हिंदुओं के लिए मायने रखता है और पवित्र स्थली है. मैं अपने को वहां जाने से रोक नहीं पाई. लेकिन मुझे इस तरह का विरोध सहना पड़ेगा, ऐसा मैंने कभी सपने में नहीं सोचा था. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ कार्यालय में मेरे साथ अभद्रता हुई इसके बाद भी मुझे न्याय नहीं मिला.
अखिलेश को अपने परिवार के अलावा कोई यादव उम्मीदवार नहीं मिला-पीएम मोदी
मेरे साथ पार्टी ने नहीं किया न्याय..
राधिका ने कहा कि मेरे साथ हुई धक्का- मुक्की को लेकर पार्टी ने न्याय नहीं किया है. मैंने पार्टी के सभी नेताओं से इसकी शिकायत की लेकिन उसके बाद भी मेरी नहीं सुनी गई. मेरे साथ न्याय इसलिए नहीं हुआ कि मैं राममंदिर होकर आई. मैं अपने आपको इस बात से नहीं रोक पाई. इसलिए मैं आज पीड़ा के साथ पार्टी छोड़ रही हूं.