नुपुर शर्मा समेत इन नेताओं की हत्या की साजिश का पर्दाफाश

0

जब देश में लोकसभा चुनवा चल रहे हैं इसी बीच गुजरात के सूरत में शुक्रवार को भाजपा नेताओं और एक हिन्दू संगठन के नेता की हत्या की कथित साजिश के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Also Read : आतंकवाद के खिलाफ हम देश के साथ मिलकर खड़े हैं- मल्लिकार्जुन खरगे

पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

सूरत के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अनुपम सिंह गहलोत के अनुसार आरोपी मौलवी सोहेल अबुबक्र तिमोल पाकिस्तान और नेपाल में लोगों के साथ लगातार संपर्क में था. सुदर्शन टीवी चौनल के मुख्य संपादक, भाजपा के तेलंगाना विधायक राजा सिंह और भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकी दी है. उन्होंने बताया कि अबुबक्र तिमोल एक धागा फैक्ट्री में प्रबंधक के रूप में काम करता था और मुस्लिम बच्चों को इस्लाम पर निजी ट्यूशन भी देता था. बता दें कि नुपुर शर्मा ने इस्लाम धर्म और पैगम्बर साहब पर कथित विवादित टिप्पणी की थी.

व्हाट्सअप से लोगों को कर रहा था भड़काने का काम

पुलिस ने बताया कि उसको सूचना मिली थी कि एक शख्स व्हाट्सएप ग्रुप से लोगों को जोड़ रहा है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और चुनाव के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़काने वाली सामग्री पोस्ट कर रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. गहलोत के मुताबिक तिमोल के मोबाइल चौट से पता चला कि वह अपने पहले लक्ष्य हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा को मारने के लिए पाकिस्तान और नेपाल के लोगों के साथ एक करोड़ रुपये की सुपारी देने और पाकिस्तान से हथियार खरीदने की साजिश रच रहा था. उसके फोन नंबर पर मिली तस्वीरें और अन्य विवरण से पता चलता है कि वह सुदर्शन टीवी के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाण, पूर्व भाजपा नेता नुपुर शर्मा और हैदराबाद के विधायक राजा सिंह को निशाना बनाने और धमकी देने के बारे में एक सुरक्षित ऐप पर चर्चा कर रहा था. इस उद्देश्य से वह धन इकट्ठा करने और हथियार खरीदने की योजना बना रहे थे.

कमलेश तिवारी की तरह हत्या का था प्लान

पुलिस ने कहा कि चैट ऐप पर टिमोल ने हिंदू धर्म के खिलाफ भाषण लिखे और राणा को धमकी दी कि उसे भी कमलेश तिवारी की तरह मार दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि उसके चैट ग्रुप के एक सदस्य ने राणा की फोटो के साथ उसे हत्या करने के लिए 1 करोड़ रुपये का ऑफर भेजा था. बता दें कि हिंदू समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में हत्या कर दी गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान, वियतनाम, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, लाओस जैसे विभिन्न देशों के कोड वाले व्हाट्सएप नंबर धारकों के संपर्क में था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More