रामनवमी 2024: काशी के मंदिरों में सुनाई दी जय श्री राम की गूंज

0

रामनवमी के अवसर पर काशी में भोर से ही लोगों ने राम-जानकी मंदिर में जाकर प्रभु राम के दर्शन किये. वहीं जय श्री राम के नारे लगाए गये. नवरात्रि के समापन और राम नवमी के मौके पर जगह-जगह हवन आयोजित किये गये. वहीं लोगों के बीच प्रसाद वितरित किये गये.

Also Read : रामनवमी 2024:पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी देखा प्रभु राम का सूर्य तिलक, साझा की तस्वीरें

संकटमोचन व राम-जानकी मंदिर में राम कीर्तन आयोजित हुआ

गुरुधाम स्थित राम-जानकी मंदिर में रामायण का पाठ आयोजित कराया गया. वहीं इसके अलावा लोगों का प्रसाद बांटे गये. वहीं संकटमोचन में सुबह से ही राम कीर्तन में भजन गाए गए. वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रभु राम और उनके सबसे बड़े भक्त हनुमान जी के दर्शन किये. वहीं श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी की ओर से विशाल और भव्य हनुमान ध्वजा यात्रा निकाली गयी. इस शोभायात्रा की अध्यक्षता समिति के संस्थापक अध्यक्ष कौशल शर्मा ने की यह यात्रा दुर्गाकुंड धर्म संघ से निकलकर संकटमोचन मंदिर में जाकर समाप्त हुई. बता दें कि यात्रा के अलावा नवरात्रि के 9वें और आखिरी दिन होने के कारण दुर्गाकुंड में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी थी. इसकी वजह से दुर्गाकुंड से संकटमोचन जाने वाली मार्ग पर सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रही. वहीं शहरभर के तमाम राम मंदिरों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

लोगों ने किया कन्यापूजन

नवरात्री के 9वें दिन के अवसर पर मंदिरों और कई लोगों ने अपने-अपने घरों में कन्या पूजन कराया. कन्या पूजन में 9 देवी समान कन्याओं को भोजन कराया जाता है. वहीं साथ में एक लंगूर (लड़का ) को भी भोजन कराया जाता है. वहीं कन्याओं को भोजन में पुरी, सब्जी ,हलवा के अलावा दक्षिणा देने का भी रिवाज है. वहीं कन्याओं का स्वागत उनका पैर धोकर किया जाता है.

घाटों पर गंगा के संरक्षण का लिया संकल्प

रामनवमी के अवसर पर शहर के रामघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान गंगा के सरंक्षण का संकल्प लिया गया. नमामि गंगे संस्थान ने श्रीराम से गंगा की सफाई और संरक्षण को लेकर आर्शीवाद मांगा. वहीं लोगों से सफाई की अपील करते हुए रामघाट के गंगा तट की सफाई की. रामनवमी के मौके पर की गई साफ-सफाई से राम घाट चमक उठा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More