UP Weather: यूपी में करवट लेगा मौसम, हल्की बारिश की संभावना

0

UP Weather: उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हुई बारिश से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था. वहीं सोमवार को मौसम विभाग ने इस इस हफ्ते मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. इसके साथ ही वेस्ट यूपी में रविवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला था और इसके बाद दोपहर में धूप और छांव का सिलसिला जारी रहा था. दोपहर बहुत गर्म थी, लेकिन शाम को बादल गहराने लगे और मध्यम हवाएं चलने लगीं जिससे राहत मिली थी. रात आठ बजे तक मौसम बिगड़ने की कोई खबर नहीं आई.

धूप-छांव के मौसम में तापमान घटता है. रविवार शाम को ताज नगरी आगरा में मौसम बिगड़ने के अलर्ट के बाद इसका असर दिखाई दिया. लेकिन गनीमत रही कि, दोपहर बाद बादल तेजी से आए. बादलों की आवाजाही दिन में तापमान में कमी आई है. अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य था. जबकि न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 4.0 डिग्री अधिक था. वहीं आर्द्रता का सर्वाधिक प्रतिशत 58 था.मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को भी आंशिक बादल रहेंगे, थोड़ी वर्षा हो सकती है.

गर्मी ने किया पर्यटकों का हाल बेहाल

ताज नगरी आगरा में दैनिक पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. इसके चलते बीते दो सप्ताह से शहरवासी और पर्यटकों की स्थिति बिगड़ गई है. गर्मी के कारण ताजमहल और फतेहपुर सीकरी में कई पर्यटक गश खाकर गिर गए. इसके बावजूद, स्मारकों पर पर्यटकों के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं. विश्वव्यापी स्मारक ताजमहल में तो ठंडे पानी की पर्याप्त व्यवस्था तक नहीं है. भीषण गर्मी ने भी सैलानियों की संख्या कम कर दी है. ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में बीते 20 दिनों में 40 से अधिक पर्यटक गर्मी से बेहोश हो चुके हैं. ताजमहल तक सैलानियों को पश्चिमी, पूर्वी और ताजमहल मेट्रो स्टेशन की ओर से पैदल जाना पड़ता है, ऐसे में गर्मी से उनकी हालत खराब हो जाती है.

आंधी – बारिश से मौसम हुआ खुशगवार

चैत्र में लगातार गर्म मौसम को रविवार को आंधी-बारिश ने बदल दिया है. रविवार सुबह मौसम विभाग ने बताया कि आसमान पर घने बादल छाने के साथ कुछ देर आंधी चली. फिर बारिश शुरू हुई और दिन में अधिकतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. पश्चिमी विक्षोभ ने मुरादाबाद में भी मौसम बदल दिया. रविवार को दिन की शुरुआत आंशिक बादलों से हुई, सुबह आठ बजे से बादल बढ़ने लगे और आधे घंटे बाद तेज हवा आने लगी और काली घटाएं घिर आईं. थोड़ी देर में शुरू हुई बूंदाबांदी जल्दी ही बारिश में बदल गई. हवा से आधे घंटे तेज बारिश हुई. दोपहर तक बारिश थमने के बाद भी गरज चमक के साथ रिमझिम बारिश होती रही थी. बारिश के दिनों में अधिकतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. रविवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस था.

Also Read: Varanasi: आज की रात चिताओं के सामने नृत्‍य करेंगी नगरवधुएं

आज हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को भी मुरादाबाद और आसमान में पश्चिमी विक्षोभ से मौसम प्रभावित हो सकती है. आज सुबह पूर्वानुमान के अनुसार आसमान पर आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. वहीं रविवार को मुरादाबाद में 10 mm बारिश हुई. जीआईसी स्थित राजकीय मौसम वेधशाला के प्रभारी निसार अहमद अंसारी ने बताया कि, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर तक जीआईसी स्थित राजकीय मौसम वेधशाला में 9.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More