मोदी और राहुल पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

0

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गाँधी द्वारा आचार संहिता उल्लंघनों का संज्ञान लिया है. इस संबंध में आयोग ने दोनों नेताओं को नोटिस जारी किया है. आयोग के मुताबिक कांग्रेस और BJP ने धर्म, जाति समुदाय और भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन का आरोप लगाया था. EC ने 29 अप्रैल तक 11 बजे तक जवाब माँगा है.

आयोग ने लागू की धारा 77 …

चुनाव आयोग ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 लागू की है और स्टार प्रचारकों पर नियंत्रण के लिए पार्टी अध्यक्षों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गाँधी के खिलाफ माडल कोड आफ कंडक्टआ यानी MCC के आरोपों के उल्लंघन के लिए लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन से 29 अप्रैल तक सुबह 11 बजे जवाब देने को कहा है. आयोग ने कहा कि चुनावी सभा में उच्च पदों पर बैठे लोगों का ज्यादा असर होता है.

पीएम के खिलाफ शिकायत…

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कांग्रेस आपकी संपत्ति उनको बांट देगी जिनके ज्यादा बच्चे होंगे. इतना है नहीं पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में लिखा है कि केंद्र में सरकार बनने के बाद बहन – बेटियों के सोने ( GOLD ) का हिसाब करेंगे और जानकारी लेंगें.

पूर्व पीएम के बयान का भी किया जिक्र …

इतना है नहीं पीएम मोदी ने पूयव पीएम मनमोहन सिंह के 2006 में दिए गए एक बयान का भी जिक्र किया, जिसमें मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. इसी बयान के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी की शिकायत EC से की थी. कांग्रेस ने पीएम पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया.

सियासी अखाड़ा बनी कन्नौज लोकसभा सीट, अखिलेश और पाठक ने किया नामांकन

BJP ने की राहुल की शिकायत…

वहीँ, BJP ने भी कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर अपनी सभाओं और रैलियों में शब्दों और भाषा के इस्तेमाल को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. BJP ने आरोप लगाया कि राहुल ने तमिलनाडु की रैली में लोगों के बीच भ्रम फ़ैलाने की बात कही है. इनका आरोप है कि राहुल ने अपनी भाषा से उत्तर और दक्षिण भारत का बाटनें की कोशिश कर रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More