“एक शहजादा पटना में भी है, जिसने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझ रखा है”, प्रधानमंत्री ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरेजेडी नेता पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जैसे एक शहजादा दिल्ली में है, वैसे ही एक शहजादा पटना में भी है. एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है. इन दोनों शहजादों के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे हैं. इनके रिपोर्ट कार्ड में सिवाय घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के कुछ नहीं है.

आरजेडी सेना में हिंदू-मुसलमान गिन रही है- मोदी

अब आरजेडी ने ये गिनना शुरू कर दिया है कि सेना में कौन हिंदू है, कौन मुसलमान है. ये लोग समाज को बांटने के लिए, देश की एकता तोड़ने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. मां भारती की रक्षा के लिए जो सीने पर गोली खाता है, वो पहले भारतीय होता है. आरजेडी के लोग उसे हिंदू, मुसलमान की नजर से देखते हैं.

दूसरी ओर पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस ऐसा कानून बनाना चाहती है कि दिल्ली में उनकी सरकार बनेगी तो आपके मां बाप ने जो कमाया है, वो अब आपकों नहीं मिलेगा. आधा इनकी सरकार छीन लेगी. 55% विरासत पर ये फतवा लाना चाहते हैं.

आज से 1000 साल पहले, जब पश्चिम से भारत पर हमले होने शुरू हुए थे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि भारत एक हजार साल की गुलामी में घिर जाएगा. जो बिहार देश को दिशा दिखाता था, वो ऐसे संकटों से घिरा की सब कुछ तबाह हो गया, लेकिन भारत के भाग्य ने, बिहार के भाग्य ने एक बार फिर करवट ली है.

“भारत फिर से सारी बेड़ियां तोड़ कर उठ खड़ा हुआ है”

जब अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही थी, तब मैंने कहा था कि अब भारत आने वाले 1000 साल का भविष्य लिखेगा. कई बार इतिहास की एक घटना ही कई-कई शताब्दियों का भाग्य तय कर देती है. 21वीं सदी में ये कालखंड ऐसा आया है, जब भारत फिर से अपनी सारी बेड़ियां तोड़ कर उठ खड़ा हुआ है. आज दुनिया में भारत की साख नई ऊंचाई पर है. आज भारत, चांद पर पहुंच गया है, जहां कोई नहीं पहुंचा.10 साल पहले हम, दुनिया की 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थे, सिर्फ 10 साल में हम, दुनिया की 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More