“पाकिस्तान के अंदर हत्याएं करवा रहा भारत”, इमरान खान ने इंडिया के खिलाफ उगला जहर, सेना पर लगाए गंभीर आरोप

0

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने भारत पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो हत्याएं हो रही हैं, उनके पीछे भारत का हाथ है. उन्होंने भारत के साथ पाकिस्तान और अफगानिस्तान की लगी सीमाओं पर गंभीर सुरक्षा खतरे को लेकर भी चेतावनी दी है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब इस तरह के आरोप पड़ोसी मुल्क ने लगाए हैं. इससे पहले भी कई बार भारत पर आरोप लगाए जा चुके हैं.

इमरान खान जेल में बंद हैं

भ्रष्टाचार के आरोपों में इमरान खान रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं. इमरान खान ने डेली टेलीग्राफ में लिखे एक कॉलम में ये आरोप लगाए हैं. उन्होंने कॉलम में लिखा है कि पाकिस्तान उस दिशा में बढ़ रहा है, जो 1971 में उसके विभाजन की वजह बना था. जिसके बाद उसे पूर्वी पाकिस्तान को अपने हाथ से खोना पड़ा था. जिसे अब बांग्लादेश जाना जाता है. इमरान खान ने इन हालातों का जिम्मेदार सेना को बताया है.

भारत पर हत्याएं करवाने का आरोप लगाया

इमरान खान इसी कॉलम में आगे लिखते हैं कि बलूचिस्तान में आतंकवाद और अलगाववाद तेजी के साथ बढ़ रहा है. जहां पर लोगों को जबरदस्ती गायब करने का मुद्दा भी गंभीर बनता जा रहा है. वहीं उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तान की सीमाओं के बारे में बात करें तो भारत पहले ही पाकिस्तान के अंदर घुसकर हत्याएं करवा रहा है. अफगानिस्तान के साथ इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी हालात अपनी स्थिरता खो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- “एक शहजादा पटना में भी है, जिसने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझ रखा है”, प्रधानमंत्री ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला

पूर्व पीएम इमरान खान ने देश में पैदा हो रही समस्याओं के लिए सेना को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने दावा किया कि अब उनकी हत्या करवाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें या फिर उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कुछ भी होता है तो उसके लिए पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More