गूगल ने किया बड़ा इवेंट, जानिए क्या दी जानकारी

0

गूगल ने किया बड़ा इवेंट, जानिए क्या दी जानकारी

टेक दिग्गज कंपनी गूगल की तरफ से मंगलवार 14 मई को एक बड़ा इवेंट Google I/O 2024 आयोजित किया गया. गूगल ने इस इवेंट के जरिए लॉर्ज लैंग्वेज मॉडल यानी जेमिनी एआई (Gemini AI) के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि अब स्कैम कॉल्स को रोकने के लिए एआई की मदद ली जायेगी. इसके साथ ही गूगल के नये एआई फीचर जेमिनी नैनो (Gemini Nano) के बारे में जानकारी दी.

नेत्रहीन यूजर्स को फ़ोन इस्तेमाल करने में होगी आसानी

गूगल ने कहा कि स्मार्टफोन को पावरफुल बनाने के लिए जेमिनी नैनो (Gemini Nano) में और ज्यादा क्षमताएं जोड़ी जा रही हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यही होगा कि जिस तरह आप दुनिया को समझते हैं ऐसे ही आपका फोन भी उसी माध्यम से दुनिया को समझ सकता है. इस फीचर के साथ एक्सेसिबिलिटी फीचर टॉकबैक को बढ़ावा मिलेगा, जिससे नेत्रहीन यूजर्स को भी फोन यूज करने में सहूलियत होगी.

गूगल ने जेमिनी को कहा थैंक्स

कंपनी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X) से पोस्ट करते हुए लिखा कि थैंक्स टू जेमिनी, एंड्रॉयड को जैसे ही पता चलेगा कि यह कोई स्कैम कॉल है तो ये आपके लिए पहले ही चेतावनी जारी कर देगा. गूगल ने आगे लिखा कि आने वाले महीनों में इसको लेकर और न्यूज मिलने वाली है.

Also Read: Varanasi: पीएम मोदी का तूफानी चुनावी दौरा, वाराणसी में आज करेंगे विश्राम

35 भाषाओ में उपलब्ध हैं जेमिनी

कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने जेमिनी के लेटेस्ट वर्जन Gemini 1.5 Pro को दुनिया भर के सभी डेवलपर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है. ये 35 भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है जो कि अब वर्कस्पेस लैब्स पर उपलब्ध है.

क्या कहते हैं सुंदर पिचाई

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के मुताबिक, Gemini AI को गूगल के वर्क स्पेस में लाया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल सर्च इंजन की क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाएगा. जेमिनी एआई को जीमेल और गूगल मीट जैसे अपने वर्कस्पेस में लाने से यूजर्स को काफी सहूलियत मिलेगी और उनका समय भी बचेगा.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More