यात्रियों के लिये रेलवे चला रही अतिरिक्त ट्रेनें, होगी सहूलियत

0

रेलवे ने पीडीडीयू नगर में यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है. वहीं ट्रेन में हो रही भीड़ के मद्देनजर गुरुवार से ही अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

Also Read : पूर्वांचल में सब्जी उत्पादन एवं निर्यात की अपार संभावनाएं

इन रूटों पर चलेगी ट्रेनें

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार 04497 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 25 अप्रैल को पटना से 21.30 बजे खुलकर पीडीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 04065 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 25 अप्रैल को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 26 को सहरसा से सात बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन सात बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 04049 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल 25 को मुजफ्फरपुर से 17.00 बजे खुलकर बापूधाम मोतीहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 13.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 09048 मालदा टाउन-वापी स्पेशल 27 अप्रैल को मालदा टाउन से 20.00 बजे खुलकर मुंगेर, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 30 को दो बजे वापी पहुंचेगी. 09044 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 27 को बरौनी से 10.20 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 29 को 07.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. 09102 कटिहार-वडोदरा स्पेशल 27 को कटिहार से 15.00 बजे खुलकर खगडिय़ा, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 29 को 07.30 बजे वडोदरा पहुंचेगी. 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल दिनांक 25 को दानापुर से 13.30 बजे खुलकर 26 को 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी.

डीडीयू-वाराणसी- लखनऊ-दिल्ली के रास्ते चलेगी बीकानेर समर स्पेशल

बीकानेर-दानापुर-बीकानेर समर स्पेशल (डीडीयू-वाराणसी- लखनऊ-दिल्ली के रास्ते) चलेगी. 04721 बीकानेर-दानापुर समर स्पेशल बीकानेर से दो मई से 17 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को 10.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 13.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 04722 दानापुर-बीकानेर समर स्पेशल दानापुर से तीन मई से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 16.20 बजे खुलकर शनिवार को 23.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के सात व साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More