चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर बेहोश हो गये केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी

0

महाराष्ट्र के यवतमाल में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडगरी बेहोश हो गए. शुगर लेवल गिरने से उनकी तबीयत खराब हो गयी थी. चुनाव प्रचार के दौरान भाषण देने गडकरी पहुंचे थे. इसी दौरान उनको चक्कर आया और वह मंच पर गिर गए. हालांकि उनकी तबीतय अब स्थिर बताई जा रही है.  बता दें कि यवतमाल में एनडीए के उम्मीदवार राजश्री पाटिल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने नितिन गडकरी पहुंचे थे. प्रचार के दौरान ही उनकी तबीतय खराब हो गई.

Also Read : इजराइली सेना की इस यूनिट के खिलाफ यूएस प्रतिबंध की अटकलों पर भड़के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

मंच पर मचा अफरातफरी का माहौल

नितिन गडकरी भाषण देने के दौरान ही चक्कर आने के कारण मंच पर बेहोश हो गये. वह मंच पर गिर गए. मंच पर अफरातफरी का माहौल बन गया. वहां मौजूद लोगों ने केंद्रीय मंत्री को संभाला. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि मंच पर मौजूद लोग और उनके सुरक्षाकर्मी ने नितिन गडकरी को उठा कर उपचार के लिये ले गये.

उपचार के बाद शुरु किया प्रचार

 बुधवार को पुसद में शिवाजी ग्राउंड में महायुति की उम्मीदवार राजश्री पाटिल के चुनावी प्रचार के लिये पहुंचे केन्द्रीय मंत्री गडकरी मंच पर बेहोश हो गये. हालांकि कुछ देर आराम करने के बाद नितिन गडकरी ने फिर से अपना भाषण शुरू किया. गडकरी को कुछ मिनट के लिये मंच के पीछे ले जाकर उनका उपचार किया गया. वहीं कुछ देर के विश्राम के बाद गडकरी ने पुसद की सभा को फिर संबोधित करना शुरू किया. बता दें कि नितिन गडकरी लगातार चुनावी प्रचार कर रहे हैं. विदर्भ में एनडीए प्रत्याशियों के लिए वह आज तीन अलग-अलग सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. पुसद की सभा बुधवार के दिन की उनकी दूसरी सभा थी.

बढ़ते तापमान से है बुरा हाल

भारत के अधिकांश राज्यों में तेज गर्मी के कारण बुरा हाल है. वहीं महाराष्ट्र में भी गर्मी से लोगो का बुरा हाल है. विदर्भ में हर जगह तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच है. नितिन गडकरी के कार्यालय ने केंद्रीय मंत्री की पूरी तरह से स्वस्थ होने की सूचना दी है. सुबह चिखली और दोपहर को पुसद की सभा के बाद नितिन गडकरी की तीसरी सभा वर्धा लोकसभा सीट के अंतर्गत आनेवाले वरुड शहर में हो रही है.

गडकरी ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

स्वास्थ में सुधार के बाद केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपनी सेहत को लेकर जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं. अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं. आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.

पहले भी हो चुके हैं बेहोश

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहले भी सार्वजनिक मौके पर बेहोश हो चुके है. इससे पहले वह अपने भाजपा अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान भी मंच पर गश्त खा कर बेहोश हो गये थे. हालांकि एक निजी चैनल को दिये गये  साक्षातकार के दौरान उन्होंने इसका कारण अपने अस्वस्थ खान-पान को बताया. वह अक्सर वड़ा पाव और पकौड़े खाते दिख जाते हैं. डॉक्टरों के लाख मना करने के बावजूद, खाने के शौकीन गडकरी अक्सर स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाते नजर आते हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र के बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी के साथ यवतमाल में दूसरे चरण के अंतर्गत मतगणना होनी है. 26 अप्रैल को इन सीटों पर वोटिंग होगी .

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More