Election 2024: वायरल वीडियो पर बढ़ी बीजेपी की इस प्रत्याशी की मुश्किलें, एफआईआर हुई दर्ज

जानें क्या हाथों से तीर चलाने का पूरा मामला?

0

Election 2024: भारतीय जतना पार्टी की हैदराबाद लोकसभा उम्मीदवार के. माधवी लता के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. उन पर आरोप है कि उन्होंने जुलूस के दौरान एक पूजा स्थल पर तीर निकालकर उसे चलाने का संकेत दिया, जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं है. बीते रविवार को पुलिस ने बताया था कि, हैदराबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गयी है. शिकायत में कहा गया है कि, 17 अप्रैल को रामनवमी उत्सव के दौरान माधवी लता ने पूजा स्थल पर तीर निकालकर उसपर चलाने का इशारा किया, जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं.

पुलिस के मुताबिक, 20 अप्रैल को पुलिस ने माधवी लता के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-A (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से किया गया) के तहत मामला दर्ज किया. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर माधवी लता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 17 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान उन्होंने मुस्लिम धार्मिक स्थल पर हाथों से तीर चलाने का इशारा किया था.

”अधूरा है यह वायरल वीडियो”

वीडियो विवाद के बाद माधवी लता ने एक स्पष्टीकरण जारी किया, जिसके अनुसार वीडियो एडिट किया गया है. इसके साथ ही, बीजेपी उम्मीदवार ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि” ये मामला मेरे संज्ञान में आया है कि एक वीडियो नकारात्मकता पैदा करने के लिए मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है. मैं स्पष्ट करना चाहूंगी कि यह एक अधूरा वीडियो है और ऐसे वीडियो के कारण भी अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगना चाहूंगी, क्योंकि मैं सभी व्यक्तियों का सम्मान करें.’

Also Read: Election 2024: आज मणिपुर में हो रहा पुनर्मतदान, जानें क्यों ?

जानिए कौन हैं माधवी लता ?

के. माधवी एक गैर-राजनीतिक परिवार से आने वाली हिंदुत्व की समर्थक हैं और तीन तलाक पर अपने विचारों के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा में आईं थी. तीन तलाक को रोकने के लिए उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के एक समूह के साथ काम किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी प्रशंसा कर चुके हैं. माधवी लता को बीजेपी ने हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ हैदराबाद से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More