क्रिकेट: क्या है अल्ट्रा-एज टेक्नोलॉजी, इसका कैसे किया जाता है इस्तेमाल

0

इस समय आईपीएल (IPL 2024) चल रहा है. क्रिकेट के दीवाने मैच शुरू होते ही टीवी के सामने बैठ जाते हैं. कई बार आपने देखा होगा कि मैच के दौरान अल्ट्रा-एज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. यह टेक्नोलॉजी डिसीजन रिव्यू सिस्टम यानी DRS का हिस्सा होता है, जिससे बैट, पैड और कपड़ों से क्रिएट हुए साउंड का पता लगाया जा सके. लेकिन बहुत कम लोगों को यह बात पता होता है कि यह टेक्नोलॉजी आखिर काम कैसे करती है. आइए, इसके बारे में जानते हैं.

Also Read : रोडवेज की खटारा बस हुई खराब, भीषण गर्मी से परेशान यात्रियों ने किया हंगामा

किसलिए किया जाता है इस्तेमाल

दरअसल, अल्ट्रा-एज टेक्नोलॉजी एक ऐसा सिस्टम है जिससे यह पता लगाया जाता है कि गेंद ने बैट को छुआ है या नहीं. यह स्निकोमीटर का एक एडवांस वर्जन है. इसका उपयोग एज डिटेक्शन के लिए किया जाता है. बता दें कि टेस्ट और वेरिफिकेशन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसके उपयोग की मंजूरी दी थी. अभी के समय में इसका उपयोग हर फॉर्मेट में किया जा रहा है.

बैट के पीछे लगा होता है स्टंप माइक

दरअसल, बल्ले के पीछे स्टंप माइक का एक सिस्टम होता है. वहीं मैदान के चारों ओर कैमरे लगाए जाते हैं. यह कैमरे गेंद और उससे होने वाली ध्वनि पर नजर रखते हैं. गेंद बल्ले से टकराने के बाद विशेष ध्वनि प्रदान करतर है, जिसे स्टंप माइक के द्वारा पिक कर लिया जाता है. इसके बाद यह ट्रैकिंग स्क्रीन पर डिटेक्ट किया जाता है. ऐसे में अगर गेंद बैट को हल्का भी टच करे तो पता चल जाता है और आउट देने या न देने का फैसला लिया जाता है.

इस तरह से काम करता हैं स्टंप माइक

दरअसल, स्टंप में मौजूद माइक फ्रीक्वेंसी लेवल के आधार पर बैट, पैड और बॉडी से निकलने वाले साउंड के बीच अंतर करता है. जैसे ही गेंद बल्ले या उसके आसपास लगती है, मैदान के विपरीत छोर पर बल्लेबाज के दोनों ओर लगे कैमरे फोटोग्राफिक रिप्रेजेंटेशन के लिए गेंद को ट्रैक करते हैं. इसके बाद साउंड माइक्रोफोन गति के आधार पर साउंड पिक करता है और उसे ऑसिलोस्कोप पर भेजता है. यह ऑसिलोस्कोप वेव्स में साउंड फ्रीक्वेंसी लेवर को दर्शाता है. इसके बाद कैमरा और स्टंप माइक का कॉम्बिनेशन यह तय करने में मदद करता है कि गेंद ने बल्ले को टच किया है या नहीं.

written by Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More