पीएम मोदी के मेगा शो में टूटा रिकार्ड, उमड़ा जनसैलाब

अद्भुत व अकल्पनीय हो गई बनारस की यह शाम, रोड शो ने बनाया यादगार

0

गंगा किनारे बनारस (काशी) की सुबह नामवर तो है ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को रोड शो कर यहां की शाम को भी यादगार बना दिया. यह रोड शो अद्भुत व अकल्प नीय था. अपने संसदीय क्षेत्र में तीसरी पारी खेलने पहुंचे मोदी के स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसने अब तक हुए सभी मेगा रोड शो के सारे रिकार्ड तोड़ दिए. लंका से बांसफाटक तक रोड शो के रूट पर लाखों निगाहें लगी थीं. जिसकी छाया से उनकी छह किलोमीटर की यात्रा गुजरी. विविध रंगों से सजी इस लंबी यात्रा को श्रीकाशी विश्वीनाथ धाम तक पहुंचने में ढाई घंटे लग गए. पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होकर पूरी काशी अभिभूत थी क्योंकि, पीएम मोदी के बनारसीपन के मिजाज ने काशी का दिल जीत लिया था.

Also Read : बनारस का इच्छा पूर्ति मंदिर जहां विराजमान हैं त्रिनेत्रधारी गणेशजी

रोड शो में चार सौ पार का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी ताकत दिखा दी. काशी को भगवामय कर दिया. नामांकन से पूर्व उनके इस रोड शो ने संकेत दे दिया कि केवल वाराणसी ही नहीं बल्कि उप्र के अलावा अन्य राज्यों में भी भगवा फहराएगा. बीएचयू गेट के सामने लंका चौराहे पर मोदी की अगवानी के लिए चिलचिलाती धूप में भी लोग पूरे उत्साह से जमे थे. वह करीब सवा पांच बजे शाम को काली रेंज रोवर से भगवा कुर्ता व सफेद जैकेट पहने उतरे तो मोदी-मोदी के नारे गूंज उठे.

महामना की प्रतिमा के समक्ष झुकाया सिर, हाथ जोड़ किया प्रणाम

लंका चौराहे पर महामना पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थापित है. पीएम मोदी सीढ़ियां चढ़कर पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा तक पहुंचे. सनातन संस्कार में रचे-बसे पीएम मोदी ने प्रतिमा के समक्ष सिर झुकाया और दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम किया. प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद वह जनता की ओर घूमे. जनता-जनार्दन के अभिवादन में भी बिल्कुल वही पुराना अंदाज था जो पहली बार चुनाव मैदान में उतरने पर दिखा था. पीएम मोदी ने जनता के समक्ष चारों तरफ प्रणाम की मुद्रा में परिक्रमा की और नीचे उतर आए. अपने वाहन में जाते ही जनता की ओर हाथ लहराया और कारवां चल पड़ा. फूलों की बारिश शुरू हो गई. पीएम मोदी के साथ वाहन में मुख्यकमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सवार हो गए थे.

एक झलक के लिए बेचैन हो गए लोग

रोड शो का अविश्वसनीय नजारा था. सड़क के दोनों ओर जनसैलाब उमड़ पड़ा था. जनता के इस प्यार और समर्पण को देख मोदी की आंखों में उम्मीदों के उजाले से विकसित भारत के प्रतिबिंब उभर आए थे. उनका कारवां अस्सी की ओर जब मुड़ा मोदी-मोदी के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा. पीएम मोदी के अगल-बगल व आगे-पीछे सुरक्षाकर्मियों के वाहन चल रहे थे. सबसे आगे महिलाओं की टोली भाजपा के रंग में रंगी बढ़ रही थी. दोनों तरफ कतारबद्ध लोग मोदी की झलक पाने के लिए बेचैन हो गए थे. मोबाइल में एक फोटो कैद करने के लिए युवा बेताब नजर आए.

जयघोष लगाती काशी बोली, हर दिल में मोदी

पीएम मोदी सड़कों के दोनों ओर खड़े और छत की मुंडेरों से झांक रहीं महिलाओं, बच्चों और बूढ़ों से हाथ हिलाकर अभिवादन किया. लोग फूल बरसा रहे थे. वहीं, पीएम मोदी अपने ऊपर बरस रही गुलाब की पंखुड़ियों को हाथ से हटा रहे थे. जहां तक नजर जा रही थी, बस सिर ही सिर नजर आ रहे थे. कोई केसरिया टी-शर्ट व टोपी पहने था तो कोई पगड़ी बांधे चल रही था. रोड शो का यह विहंगम दृश्य था. पीएम मोदी की भावुकता चेहरे पर झलक रही थी. जयघोष लगाती काशी बोली ’हर दिल में है मोदी’. जनता ने अपना प्यावर झलकाकर पीएम मोदी को साफ संकेत दे दिए.

मदनपुरा में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब

सोनारपुरा में तो अद्धुत मंजर था. उत्साह का आलम देखते ही बन रहा था. मुसलमानों की बड़ी आबादी वाले मदनपुरा में गंगा-जमुनी तहजीब जिंदा हो गई. पीएम मोदी की अगवानी में मुस्लिम समाज भी पीछे नहीं था. काशी में लघु भारत को समेटे विभिन्न समाज के लोग अति उत्सामहित थे. तीसरी बार पीएम बनाने के लिए वे रोड शो के रूट पर डटे रहे. मुस्लिमों ने कहा कि यह मोदी के भरोसे की जीत है क्योंकि उन्होंने बिना भेदभाव काम किया. सबसे दिलचस्प तो यह कि मुसलमान भाजपा की टोपी लगाए थे और गले में पटका भी पहने थे. फूलों से नहाए मोदी को रोशनी भी गले लगा रही थी और उनके चेहरे पर एक दर्प उभर गया था. दुनिया में खास पहचान बना चुके इस महानायक को अपने बीच पाकर काशी का भी दर्प उभर आया था.

मोदी के कटआउट से पट गया था रोड शो का रूट

गोदौलिया में स्वागत की बड़ी तैयारी थी. यहां शो अपने पूरे शबाब पर था. इस समय तक सवा सात बज गये थे. मोदी के कटआउट भी चारों तरफ लहरा रहे थे. गोदौलिया चौराहे पर बने मंच पर मोदी सरकार की योजनाओं को ठीक ढंग से प्रचारित किया गया था. माहेश्वरी परिषद के कई लोग साफा बांधे सड़क पर मौजूद थे. गोदौलिया से बांसफाटक तक दोनों तरफ स्वागत में लोग ठसाठस भरे थे.

ढाई घंटे बाद पहुंचे बाबा दरबार

श्रीकाशी विश्वानाथ धाम तक पहुंचने में पीएम मोदी को ढाई घंटे लग गए. उन्होंने बांसफाटक पर पहुंचकर गेट नंबर चार से बाबा दरबार में प्रवेश किया. जहां पर पहले से ही सारे इंतजाम किए गए थे. मंदिर में बाबा के समक्ष पीएम मोदी ने सिर झुकाया. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा. विधि-विधान से पूजा-पाठ किया और धाम में भ्रमण किया. मंदिर परिसर में मौजूद बाबा के भक्तों को भी हाथ जोड़कर प्रणाम किया और अभिवादन कर उनके दिलों में दस्तक दी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More