भाजपा हताश और निराश, कर रही उल्टी-सीधी बातेंः किरनमय नंदा

महंगाई व भ्रष्टाचार के चलते जनता ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में पूरी तरह किया मतदान

0

नौजवान, किसान, मजदूर व व्यापारी के खिलाफ मोदी सरकार, जनता चाहती है बदलाव

वाराणसी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने भाजपा पर करारा हमला बोला. शहर के एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा नेताओं को हताश व निराश बताया. कहा कि हताशा इतनी कि वे उल्टीद-सीधी बातें कर रहे हैं जबकि इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है. जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के चलते पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है. चुनाव के आगामी चरणों में भी उन्होंने मोदी सरकार को बदलने का मन बनाया है.

किरनमय नंदा ने कहाकि इस देश के नौजवान ,किसान, मजदूर, महिलाएं व व्यापारी आदि पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी सरकार से खिलाफ हैं. खासकर नौजवान व छात्र इस सरकार से पूरी तरह से नाखुश हैं. इन युवाओं को एक तो नौकरी मिल नहीं रही है तो दूसरी ओर सरकार द्वारा पेपर लीक कराया जा रहा है ताकि नौकरी और आरक्षण न देना पड़े.

‘हमारा लोकतंत्र महान ! विदेशी लोगों का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए ”- अशोक श्रीवास्तव

आर्थिक मदद संग राशन, बिजली व इलाज फ्री की गारंटी

किरनमय नंदा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र में महिलाओं को 8500 रुपये प्रतिमाह और गरीब जनता को 10 किलो राशन, 300 यूनिट घरेलू बिजली व 25 लाख का मुफ्त हेल्थ कवर देने की गारंटी दी गई है. प्रेसवार्ता में इंडिया गठबंधन वाराणसी के प्रत्याशी अजय राय समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दिलीप डे के अतिरिक्त डॉक्टर बहादुर सिंह, महानगर महासचिव योगेंद्र यादव, विष्णु शर्मा, महेंद्र सिंह यादव, अनिल साहू, अब्दुल कलाम कुरैसी, रामजी यादव, सैफ अंसारी, अज़हर अली सिद्दीकी, अखिलेश यादव, जाहिद नासिर, रजत कुमार, विवेक जोसेफ आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More