भाड़ा नहीं मिला तो अखिलेश की जनसभा में कर रहे बवालः भूपेंद्र सिंह चौधरी

सपा के मूल में ही अराजकता, तोड़ रहे बैरिकेडिंग, मंच पर कर रहे कब्जा

0

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को आजमगढ़ में सपा व टीएमसी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सपा को अराजक पार्टी बताया. कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा में भाड़े पर लोगों को बुलाया जा रहा है. आयोजकों की ओर से उनको भाड़ा नहीं दिया जा रहा है, इसलिए वे बवाल कर रहे हैं. कहा कि सपा के मूल में ही अराजकता है.

Also Read : मतदान में ईमानदारी से भूमिका निभाएं सुरक्षाकर्मी-जिला निर्वाचन अधिकारी

आजमगढ़ केएक होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि ऐसी अराजकता किसी अन्य दलों में नहीं मिलती है जितनी सपा के अंदर है. जनसभा में वे बैरिकेडिंग तोड़ दे रहे है. मंच पर कब्जा कर ले रहे हैं. आजमगढ़ में एक जनसभा में सपा अध्यक्ष ने मंच पर धक्कामुक्की हुई थी. प्रयागराज में भी बवाल काटा था. सपा का यही वास्तविक चरित्र है. सस्ती लोकप्रियता लिए सपा जो एजेंडा चला रही है. वह सब जनता जानती है.

पश्चिम बंगाल में ओबीसी आरक्षण की मची है लूट

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को लेकर ममता बनर्जी और इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में ममता बनर्जी की सरकार द्वारा एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए ओबीसी आरक्षण कोटे में की गई लूट के आदेश को रद्द कर तुष्टिकरण की राजनीति को झटका दिया. इस मामले में देश भर में बहस होनी चाहिए. पश्चिम बंगाल की सरकार ने मुस्लिम समाज की 118 जातियों को आरक्षण में छेड़छाड़ कर ओबीसी आरक्षण देने का काम किया है. उन्होंने संविधान की मूल भावना को छेड़ने का काम किया है.

मुस्लिमों को खुश करने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों की जिस भी राज्य में सरकार है वहां पर संविधान में छेड़छाड़ कर मुस्लिमों को खुश करने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है. ममता बनर्जी द्वारा अदालत के फैसले को नहीं मानने के बयान पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि वह संविधान के अनुसार नहीं बल्कि तुष्टीकरण के अनुसार चलेंगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More