मतदान में ईमानदारी से भूमिका निभाएं सुरक्षाकर्मी-जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदाताओं से शालीनतापूर्ण व्यवहार और ड्यूटी जिम्मेदारी से करें-पुलिस कमिश्नर

0

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने गुरूवार को पुलिस लाइन सभागार में चुनाव ड्यूटी में लगाये गये प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी. उन्होंने स्वतंत्र, भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की प्रतिबद्धता जताई.
एस राजलिंगम ने बताया कि बूथों पर तैनात सुरक्षाकर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी मतदाता बूथ के अन्दर मोबाइल लेकर कत्तई जाने न पाये. पोलिंग एजेंट्स को मतदान केन्द्र परिसर में बूथ से अलग बैठने की व्यवस्था की जायेगी, इसके अलावा वोटर असिस्टेंस के लिए भी अलग काउंटर बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए पर्याप्त टेंट और पेयजल के साथ ही मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. आप सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

Also Read : सारनाथ में रामदास आठवले ने भगवान बुद्ध के पवित्र अस्थि का किया दर्शन

बूथ के अंदर कोई भी असलहा लेकर नही जाएगा

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य कर्मियों को निर्देशित किया कि कोई भी मतदाता चाहे वह एमपी या एमएलए का सुरक्षागार्ड क्यों न हो किसी भी दशा में मतदान करने या कराने बूथ के अन्दर असलहा लेकर नहीं जायेगा. कहा कि पोलिंग पार्टी को ईवीएम प्राप्त होने के बाद उसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होगी. पुलिस कमिश्नर ने फोर्स के जवानो को मतदाताओं के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने की विशेष हिदायत देते हुए चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करने पर ज़ोर दिया. कहाकि अनधिकृत व्यक्ति किसी भी कीमत पर बूथ के अन्दर नहीं घुसना चाहिए. चुनाव आयोग के निर्देश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें. बैठक में पुलिस एवं प्रशासन के सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More