Elon Musk: एलन मस्क का बड़ा ऐलान, अब एक्स पर पोस्ट के लिए देने होंगे पैसे ?

0

Elon Musk: एक्स के मालिक एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है. मस्क ने घोषणा की है कि, अब नए यूजर्स को पोस्ट करने के लिए भुगतान करना होगा. इसमें एलन मस्क ने नए यूजर्स को झटका देते हुए घोषणा की है कि, अब एक्स पर पोस्ट करने लिए नए यूजर्स को शुल्क लिया जा सकता है. इसके साथ ही एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने कहा है कि दुर्भाग्य से, “नए यूजर्स से किसी मैटर को पोस्ट करने के लिए एक छोटा सा शुल्क बॉट्स के निरंतर हमले को रोकने का एकमात्र तरीका है.”

अगले महीने से करना होगा पेमेंट

आपको बता दें कि, पिछले साल ट्वीटर को एलन मस्क ने खरीदा था. इसके बाद से ट्वीटर में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. यहां तक की ट्वीटर का नाम और लोगो तक को बदल दिया गया है. वहीं एक पोस्ट में एलन ने लिखा है कि, “मौजूदा एआई (और ट्रोल फार्म) ‘क्या आप एक बॉट हैं ‘ को सहजता से पास कर सकते हैं. मस्क ने आगे कहा था कि, छोटा शुल्क चुका कर नए यूजर्स तीन माह बाद मुफ्त में पोस्ट कर सकते हैं.

गौरतलब है कि, एक्स ने पिछले अक्टूबर में नए न्यूजीलैंड और फिलीपींस के नए यूजर्स से हर साल एक डॉलर का शुल्क लेना शुरू किया था. इस महीने की शुरुआत में मस्क नामक प्लेटफॉर्म ने स्पैम खातों के व्यापक शुद्धिकरण की घोषणा की थी. इसके साथ ही X कुछ महीनों में स्पैम और पोर्न बॉट्स से भर गया था, जिसके बाद मस्क ने कहा कि, बॉट्स और ट्रॉल्स को ठीक करने की प्रक्रिया चल रही है.

Also Read: X ने बंद किए 2 लाख भारतीय एकाउंट्स, सामने आई ये बड़ी वजह

पिछले साल की थी सब्सक्रिप्शन की घोषणा

एलन मस्क ने पिछले साल X के बारे में एक महत्वपूर्ण घोषणा की थी. उसमें कहा गया था कि, एक साल का सब्सक्रिप्शन एक्स यूजर को लेना होगा. जिसमें बेसिक मंथली प्राइस 243 रुपये है और प्रीमियम 650 रुपये हैं. आपको सब्सक्रिप्शन खरीदने पर किसी भी पोस्ट को बुकमार्क करने का विकल्प मिलेगा. इसके साथ बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे. वहीं जो यूजर्स सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते उन्हें पोस्ट देखने, वीडियो देखने और अकाउंट को फॉलो करने की सुविधा मिलेगी.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More