दिन में रेकी और रात को करते थे चोरी, 3 गिरफ्तार

दिन में ऑटो और मोपेड से बंद मकानों पर नजर रखने और रात में चोरी

0

दिन में रेकी और रात को करते थे चोरी, 3 गिरफ्तार

वाराणसी : दिन में ऑटो और मोपेड से बंद मकानों पर नजर रखने और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का लालपुर पांडयपुर और चोलापुर थानों की पुलिस ने राजफाश किया है. पुलिस की संयुक्‍त टीम ने इस संबंध में गिरोह के 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों बदमाशों की पहचान भी कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक उनकी शिनाख्त चंदौली के मुगलसराय थाने के व्यासपुर साहूपुरी के राजू दास, हीरामनपुर के बबलू राजभर और हरसौस के रामसागर उर्फ अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. इन तीनों के ऊपर कुल 11 मुक़दमे भी दर्ज हैं.

Also Read:Election 2024: PDM ने 7 लोकसभा सीटों पर जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें सूची

क्या बोले डीसीपी (DCP)

डीसीपी (DCP) वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह ने मीडिया को बताया कि लालपुर-पांडेयपुर थानाध्यक्ष राजकुमार और चोलापुर थाने के दरोगा प्रशांत पांडेय की टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी करने वाले तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है. पूछताछ में जो भी चीज़ें सामने आएंगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या क्या हुआ बरामद

आपको बता दें की तीनों बदमाशो के पास से सोने का एक हार, 5 अंगूठी, 2 बाली, 4 टप्स, 1 चेन और 1 मंगलसूत्र, 8 बिछिया, 10 पायल, 23200 रुपये, 2 तमंचा और साथ ही 2 कारतूस, 1 ऑटो और 1 मोपेड बरामद हुई है. डीसीपी (DCP) वरुणा जोन ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया है. चोरों ने कई मकानों में चोरी करने की बात स्वीकार की है.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More