Election 2024: PDM ने 7 लोकसभा सीटों पर जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें सूची

0

Election 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद कमेरावादी पार्टी की नेता पल्लवी पटेल ने यूपी की राजनीति में भाग लिया है. पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी गठबंधन ने उत्तर प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. पल्लवी पटेल और ओवैसी गठबंधन ने पीडीएम (पिछड़ा, दलित और मुस्लिम) के आधार पर उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है. इस सूची में एक प्रत्याशी मुसलमान हैं, पीडीएम मोर्चा की सूची में सुभाष पटेल बरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं.

लिस्ट में शामिल हुए ये नाम

इसके साथ ही हाथरस से जयवीर सिंह धनगर, फिरोजाबाद से प्रेमदत्त बघेल, रायबरेली से मुस्लिम उम्मीदवार हाफिज मोहम्मद मोबीन, भदोही से प्रेम चंद्र बिंद, फतेहपुर से राम किशन पाल और चंदौली से जवाहर बिंद को टिकट दिया गया है. आपको बता दें कि, पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद लोकसभा चुनाव में भाग लेने का ऐलान किया था. उसके बाद उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी के साथ मिलकर पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) को पीडीएम (पिछड़ा, दलित और मुसलमान) मोर्चा बनाया गया है, पल्लवी पटेल ने बीजेपी और सपा को बाधा डालते हुए कुर्मी बहुल सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

Also Read: UP Crime: लखनऊ में दो गुटों के विवाद में चली गोलियां, एक की मौत

राज्सभा चुनाव के बाद बदले रास्ते

दरअसल, राज्यसभा चुनाव के दौरान पल्लवी पटेल और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच तनाव बढ़ा गया था, जब उन्होंने खुलेआम सपा पर पीडीए की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सपा प्रत्याशी को समर्थन देने से इनकार कर दिया. यही नहीं, वोटिंग के दिन भी उनका फोन पर सपा अध्यक्ष से गंभीर विवाद हुआ, जिससे अखिलेश यादव नाराज हो गए. विवाद के बाद, अखिलेश यादव ने एक प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि पल्लवी पटेल के साथ 2022 तक ही उनका गठबंधन था, लेकिन 2024 में उनके साथ कोई गठबंधन नहीं किया, इसके बाद सपा और अपना दल कमेराबादी की राहे जुदा हो गई थी.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More