IPL 2024: दो चैम्पियनों के बीच आज होगी टक्कर…

0

IPL 2024 : आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में आज एक बार की चैंपियन का मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई से होगा. यह मुकाबला आज रजवाड़ों के घर में खेला जाएगा. यह मुकाबला आज शाम 07:30 बजे शुरू होगा. इस मैच के लिए जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम पूरी तरह तैयार है. मुकाबला दो चैंपियन टीमों के बीच खेला जाना है, इसलिए दिलचस्पम होगा.

IPL 2024 में दोनों टीमों का रिकॉर्ड…

ipl 2024 में अगर दोनों टीमों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स 7 मैचों में 6 मुकाबले जीत चुकी है जबकि मुंबई इस सीजन में 7 मैचों में केवल तीन मुकाबले जीत चुकी है. जबकि चार मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

RR vs MI Head -to -Head

अगर दोनों टीमों के बीच अभी तक के IPL इतिहास की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें मुंबई का दबदवा रहा है क्योंकि अभी तक खेले गए मुकाबले में 15 में मुंबई और 13 में राजस्थान को जीत मिली है जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 200 से ऊपर का उच्च स्कोर बनाया है.

राजस्थान को रोकना मुश्किल

कहा जा रहा है कि जिस तरह राजस्थान खेल रही है उससे मुंबई इंडियंस के लिए राजस्थान को उनके होम ग्राउंड पर रोकना काफी मुश्किल है. टीम अभी भी शीर्ष पर है, जबकि मुंबई को कुछ झटके हार के तौर पर लग चुके हैं. राजस्थान की टीम सिर्फ एक मुकाबला इस सीजन हारी है. वह मुकाबला भी आखिरी गेंद तक चला था.

पिच रिपोर्ट…

जयपुर की सवाई मानसिंह स्टेडियम के पिच की बात करें तो यहाँ आज रनों की बरसात होना तय है. क्यों कि यहाँ पर गेंद बल्ले में बड़ी आसानी से आती है और बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी रहती है. अभी तक इस मैदान में चार मैच खेले जा चुके हैं जहाँ पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दो बार और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम दो बार मुकाबले जीत चुकी है. अगर मैदान के पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो रनों की बारिश होना आम बात है.

Gold Silver Price Today: सोने के दाम में गिरावट, चांदी ने मारे उछाल, जानें ताजा भाव…

दोनों टीमों की playing -11 …

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन/संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More