Beauty Tips: तेज धूप से बचाए त्वचा, अपनाएं ये उपाय…

0

Beauty Tips:  तेज धूप के साथ गर्मियों में स्किन को कई तरह की समस्याएं दे सकती है. तेज धूप एक कॉमन समस्या है. ज्यादातर लोग धूप में निकलते ही लाल हो जाते हैं. इनके रैशेज पर जलन भी बहुत जल्दी होती है. माना जाता है कि पसीना ऐसा कर सकता है. यही कारण है कि स्किन का अच्छे से ख्याल रखना बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आप धूप में जाने से परेशान हैं तो आपको राहत देने के लिए तुरंत कुछ उपाय अपनाएं….

ऐसे करें धूप से बचाव

धूप से बचने के लिए अच्छी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. सनस्क्रिन आपकी त्वचा पर एक सुरक्षा क्रीम की तरह काम करती है. धूप में निकलने से पहले एक दुपट्टा भी पहनें. अगर आपके हाथ खुले हैं, तो पूरी स्लीव्स कॉटन की शर्ट पहने या गिल्फस का उपयोग करें.

रैशेज के लिए अपनाएं ये उपाय

एलोवेरा जेल

चेहरे पर रैश लगने पर पहले एक कमिकल रही क्लिंजर से साफ करें, फिर कॉटन के नरम टॉवल से पोंछ लें. फिर चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं. इसे फ्रिज में रखकर ठंडा करके चेहरे पर लगाए, आप चाहें तो एलोवेरा जेल को गुलाबजल के साथ मिलाकर लगा सकते हैं.

फिटकरी

रैशेज होने पर आप चेहरे पर फिटकरी का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए फिटकरी के पाउडर तैयार कर लें, फिर इसको पानी में घोलकर चेहरे पर लगाए . इस पानी के प्रयोग को संक्रमित जगह पर लगाएं. इससे आपकी त्वचा की रेडनेस कम हो जाएगी और आराम मिलेगी.

Also Read: Health Tips: उम्र और लंबाई से ऐसे करें अपने स्वास्थ्य की जांच ?

बर्फ का टुकड़ा

आप बर्फ लगा सकते हैं अगर आपके चेहरे पर खुजली और रैशेज रहते हैं. इसके लिए बर्फ के टुकड़े अपनी त्वचा पर लगाएं, इससे स्किन ठंडी होगी और खुजली और जलन भी कम होगी. एलोवेरा जेल और खीर का रस मिलाकर आप बर्फ के टुकड़े बना सकते हैं, चेहरे के लिए भी अच्छा है.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More