अब सोशल मीडिया पर होगा डबल मजा, बहुत जल्द एक दूसरे से जुड़ेगे Whatsapp-Insta

भारत में शुरू हुई टेस्टिंग

0

Whatsapp-Insta: मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के परिवारा की लिस्ट काफी लम्बी है इसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप वगैरह शामिल है. ऐसे में मेटा अपने ऐप्स को आपस में जोड़ने व इंटीग्रेशन करने के लिए आए दिन नए नए बदलाव करती रहती है और ऐसे में एक बार फिर से मेटा ने वॉट्सऐप को लेकर संकेत जारी किए है. जिससे मेसेजिंग ऐप में अब इंस्टाग्राम जोड़ने की तैयारी कर रही है. आइए जानते है कैसा होगा यह बदलाव….

नए वॉट्सऐप फीचर्स को सभी उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध कराने से पहले बीटा वर्जन ने भारत में इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है, अब इंस्टाग्राम पर अपने वॉट्सऐप स्टेटस शेयर करने की क्षमता का संकेत Android Beta वर्जन से मिलेगा. यह नवीनतम फीचर पहले से ही iOS वर्जन में उपलब्ध है. इससे पहले कंपनी ने यूजर्स को फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर क्रॉस-पोस्टिंग की सुविधा दी थी.

नए फीचर का होगा यह लाभ

इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर एक साथ स्टेटस शेयर करने का विकल्प मिलने से यूजर्स को बार-बार एक ही प्रक्रिया दोहरानी नहीं होगी. अगर व्यक्ति वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर एक समान स्टेटस या कहानी शेयर करना चाहता है, तो उसे दो बार अलग-अलग ऐप्स में जाने की जरूरत नहीं होगी, इस नए बदलाव से जहां यूजर्स को सुविधा मिलेगी वही उसका समय भी बचेगा.

प्राइवेसी सेटिंग्स में होगा बदलाव

इंस्टाग्राम या वॉट्सऐप पर अपने स्टेटस अपडेट को किन लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं, इससे जुड़े प्राइवेसी सेटिंग्स को ऐप्स में चुना जा सकेगा. उन्हें आसानी से ऑडियंस चुनने का अवसर मिल रहा है. इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति क्रॉस-पोस्टिंग नहीं करना चाहता, तो वह पहले की तरह विभिन्न ऐप्स का उपयोग जारी रख सकता है.

Also Read: X Twitter Down: विश्वभर में डाउन हुआ एक्स, लाखों यूजर्स परेशान

आप जानते होंगे कि, वॉट्सऐप पर स्टेटस फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम के स्टोरीज फीचर की तरह यूजर्स को हर 24 घंटे अपडेट्स शेयर करने का अधिकार देता है. ऐसे मं यूजर्स टेक्स्ट, फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं, जो 24 घंटे बाद स्वचालित रूप से गायब हो जाते हैं. यही कारण है कि कुछ यूजर्स को क्रॉस-पोस्टिंग का विकल्प देना आसान और महत्वपूर्ण है.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More