वाराणसी में फर्जी पत्रकारों का गैंग पकड़ा गया, नौ लोग गिरफ्तार

अवैध वसूली की शिकायत पर लंका पुलिस ने पकड़ा, कैमरा समेत इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद

0

वाराणसी के लंका थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात फर्जी पत्रकारों के गैंग के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने अपने कार्यालय ने गैंग के लोगों को मीडिया के सामने पेश किया. बताया कि इनके पास से एक इनोवा कार, कैमरा, इलेक्ट्रानिक उपकरण, मोबाइल, सिमकार्ड और छह सौ रूपये बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया.

Also Read: AAP राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का BJP पर जबरदस्त हमला, कह दी ये बड़ी बात

डीसीपी के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि हमारा संगठित गिरोह है. हमलोग रात में इनोवा से हाइवे पर निकलते थे. गिरोह में शामिल लोगों को अलग-अलग काम सौंपे गये हैं. हमलोग हाइवे पर वाहनों को रोक कर उसके चालक को स्टिंग आपरेशन का भय दिखाते थे.

कोई मुख्य सम्पादक, कोई रिपोर्टर तो कोई बनता था कैमरामैन

इसके अलावा अवैध और ओवरलोड वाहनों को सीज कराने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलते थे. यदि रास्ते में पुलिसकर्मी मिले तो उनका वीडियो रिकार्ड करने और पत्रकार होने का धौंस जमाकर धमकाते थे. लोग हमे मीडियकर्मी जानकर रोकते नही थे. इससे हमलोगों की अच्छी कमाई हो जाती थी. पकड़े गये गिरोह के लोगों में भेलूपुर थाना क्षेत्र के न्यू कालोनी ककरमत्ता के मृदुल कुमार तिवारी, लहरतारा नई बस्ती के लाल बाबू सोनकर, लहरतारा नई बस्ती के ही डीह बाबा मंदिर के पास के आकाश कुमार गौतम, गौरव कुमार भारती, प्रकाश वर्मा, सावन कुमार नायक, अनिल कश्यप, सिगरा थाना क्षेत्र के चंदुआ छित्तूपुर के दिलीप कुमार और जितेंद्र सोनकर हैं. पुलिस ने बताया कि इनमें मृदुल कुमार तिवारी इनका मुखिया है और वह मुख्य सम्पादक बना था. लालबाबू सोनकर सहायक कैमरामैन, आकाश कुमार गौतम, जितेंद्र सोनकर और सावन कुमार नायक रिपोर्टर बन जाते थे. गौरव कुमार भारती वाहन चालक था. जबकि दिलीप कुमार, अनिल कश्यप, अनिल कश्यप कैमरामैन बनकर वसूली के इस कारोबार में लिप्त थे. पुलिस ने इनके पास से कथित चैनल की रिपोर्टिंग माइक, स्टैंड, तीन वाकीटाकी, मोबाइल सेल्फी स्टिक, 360 डिग्री कैमरा, डाटा केबल, 11 मोबाइल फोन, 11 सिमकार्ड, तीन डाटा केबल, इनोवा कार और वसूली के 600 रूपये बरामद किये हैं.

वसूली की शिकायतें मिलने की पुलिस ने की कार्रवाई

डीसीपी ने बताया कि पुलिस को आयेदिन वाहन सवार फर्जी पत्रकारों के गिरोह द्वारा वाहनों से वसूली की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद आला अधिकारियों ने पुलिस टीम गठित की. जांच के दौरान पुलिस को गिरोह की कार का नम्बर मिल गया. मुखबिर की सूचना पर गिरोह के लोग डाफी बाइपास के पास मलहिया पुल के नीचे मिल गये. पूछताछ के बाद उन्हें थाने लाया गया. इन्हें मलदहिया पुल के नीचे हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के पास से पकड़ा गया. इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में लंका थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, इंस्पेक्टर सुहैल अहमद, एसआई अश्विनी कुमार राय, अजय कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज राय, कृष्णानंद राय, कांस्टेबल ़़ऋषिकेश राय, चंदन पांडेय, दीपक मौर्य, शुभम तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा और चंदन सिंह रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More