इस साल 1.56 लाख मोबाइल फ़ोन से किया गया ऑनलाइन फ्रॉड

सरकार हुई सख्त, उठाएगी ये बड़े कदम

0

इस साल 1.56 लाख मोबाइल फ़ोन से किया गया ऑनलाइन फ्रॉड
सरकार हुई सख्त, उठाएगी ये बड़े कदम

केंद्र सरकार ऑनलाइन फ्रॉड की समस्या से काफी ज्यादा परेशान है. ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाओं को अधिकतर मोबाइल फोन से ही अंजाम दिया जा रहा है. सरकार की तरफ से ऑनलाइन फ्रॉड रोकने की तमाम कोशिश फेल हो चुकी है और समस्या पूरी तरह बरकरार है. ऐसे में अब सरकार इसे रोकने लिए बहुत ठोस कदम उठाने जा रही है.

100 दिनों का प्लान किया तैयार

सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए 100 दिनों का प्लान तैयार किया है जिससे अनजान कॉल करके फ्रॉड करने वालों की पहचान हो पाएगी. साथ ही फ्रॉड करने वालों के नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा . साथ ही इस तरह के मामलों की शिकायत के लिए एक नोडल एजेंसी बनाई जाएगी, जिसे नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी के नाम से जाना जाएगा. सरकार की कोशिश है कि किसी भी तरह का फ्रॉड ना होने पाए और फ्रॉड करने वालों की पहचान कर उनपर पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाए.

Also Read: अब होने जा रहा है काशी के इस घाट का पुनर्निर्माण

कैसे रोकेगी सरकार ऑनलाइन फ्रॉड

सरकार ने कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन यानी CNAP सर्विस को 100 दिनों में लांच करने का ऐलान किया है .ऐसे में 1 अगस्त से देश भर में कॉलर आईडी सिस्टम लागू होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी (NCSA) को भी शुरू कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि NCSA सरकार द्वारा गठित एक संगठन है जो डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए काम करता है.

अब तक की गई ये कार्रवाई

इस साल सरकार की ओर से 13 मिलियन संदिग्ध सिम कार्ड को ब्लॉक किया गया है. साथ ही 70 हजार प्वाइंट ऑफ सेल (Point of Sale) मशीन को भी बंद किया गया है . इस संबंध में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल करीब 1.56 लाख मोबाइल फ़ोन से आनलाइन फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया गया है . इसी क्रम में लगभग 2 लाख फेक एसएमएस हैंडल को बंद किया गया है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने 23 फरवरी को फ्रॉड कॉल को रोकने  के लिए CNAP बनाने का प्रस्ताव दिया था.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More