हीटवेव की चपेट में देश का आधा हिस्सा, अलर्ट जारी

0

देश में भीषण गर्मी के चलते अब आधा हिस्सा लू की चपेट में है. उत्तर प्रदेश में भी पिछले सप्ताह से लू चल रही है इसी बीच रविवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हीटवेव की चपेट में आने का पहला मामला सामने आया है. इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और बिहार में लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की है. वहीं, वेस्ट बंगाल और ओडिसा में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने दी सलाह

बता दें कि मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की है. कहा है कि बच्चें और गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकलें. वहीं राजधानी दिल्ली समेत प्रदेश की कई जिलों में अधिकतम तापमान 42- 44 डिग्री दर्ज किया गया है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में कई इलाकों में चार से पांच डिग्री तापमान में बढ़ोत्तरी होगी जिसके चलते उष्ण रात्रि हो सकती है.

इन राज्यों में लू का अलर्ट

देश के अधिकांश हिस्सों में लू के चलते अब मौसम विभाग ने यूपी और बिहार के अलावा झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, गोवा, केरल और आंतरिक कर्नाटक में 30 अप्रैल तक लू चलने की संभावना जताई है. इसके लिए अलर्ट जारी किया है.

Kerala: फर्जी वोटिंग की कवरेज करने गये पत्रकारों पर मस्लिम लीग का हमला

वार्म नाईट का अलर्ट

लू के चलते मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोंडा, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और आसपास के क्षेत्रों में उष्ण रात्रि रहने की चेतावनी जारी की है. इन इलाकों में रात के अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की बढोतरी की संभावना है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More