इस तारीख को नामांकन के लिये काशी आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव से पहले देश-भर में रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. वहीं उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1 जून को मतदान होना है. वहीं इससे पहले उनके नामांकन को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 13-14 मई को नामंकन के लिये काशी आ सकते हैं.

Also Read : IPL2024:SRH ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड, हेड-क्लासेन के आगे फीकी पड़ी RCB की गेंदबाजी

रोड शो के बाद करेंगे नामांकन

काशी में दो दिवसीय प्रवास के लिए आए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने इसके संकेत दिये हैं. वर्ष 2014 और 2019 की तरह पीएम मोदी इस वर्ष भी नामांकन से पहले रोड शो करेंगे. उन्होंने बताया कि फिर अगले दिन मां गंगा में डुबकी लगाकर और बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर पीएम मोदी वाराणसी संसदीय सीट से पर्चा दाखिल कर सकते हैं. हालांकि इसको लेकर आधिकारिक पृष्टि नहीं हुई है. वहीं पार्टी के नेताओं ने चुप्पी साध रखी है.

6 दिनों के भीतर दाखिल करना होगा नामांकन पत्र

7वें और आखिरी चरण के चुनाव के लिये नामांकन पत्र 7 से 14 मई तक भरे जा सकेंगे. हालांकि सेकेंड सटर्डे और रविवार के कारण कुल 6 दिन ही नामांकन दाखिल हो सकेंगे. सूत्रों के अनुसार पार्टी पीएम मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने में जुटी हुई है.

चौथे चरण के चुनाव को रखकर लिया जाएगा फैसला

13 मई को देशभर में 96 सीटों पर मतदान होगा. इसमें आंध्रपदेश की 25, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, महाराष्ट्र की 11, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश की 8, बिहार की 5, झारखंड की 4, ओडिशा की 4, और जम्मू कश्मीर की 1 सीटों पर चुनाव कराए जायेंगे. वहीं इन सीटों पर प्रभाव डालने के लिये पार्टी पीएम मोदी के नामांकन के लिये 13 मई की तारीख को चुन सकती है. मतदान के समय पीएम मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो से भाजपा को फायदा मिल सकता है.

11 पेज का होगा नामांकन पत्र

निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्रो की प्रिटिंग का काम शुरु हो गया है. वहीं इस बार यह 11 पन्नों का होगा. वहीं दिये गये कॉलम को भरने के निर्देश दिये गये हैं. निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक नामांकन पत्र का कोई शुल्क नहीं देना होता है. हालांकि इसको भरते समय जमानत राशि के रूप में सामान्य वर्ग को 25 हजार रुपये और एससी-एसटी वर्ग के प्रत्याशियों को 12,500 रुपये जमा करने होते हैं.

पार्टी देख रही है शुभ मुहुर्त

पार्टी सूत्रों के अनुसार नामांकन के 6 दिनों की गणना के मुताबिक मुहुर्त देख रही है. इसके लिये ज्योतिषाचार्यों की मदद ली जा रही है. 13 और 14 मई का आंकलन करवाया जा रहा है.
वहीं रोड शो के लिये रूट को लेकर भी चर्चाएं हो रही है. वहीं दो रूटों की विस्तृत जानकारी पार्टी के हाईकमान को दे दी गई है. वहीं इसका फैसला भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद ले सकते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More