Viral Video: महिलाओं के साथ ही नहीं मूर्तियों को भी कर रहे लोग हैरेस, देखें वीडियो…

0

Viral Video: जर्मनी की गैर-लाभकारी संस्था टेरे देस फेम्स ने पिछले 40 वर्षों से लड़कियों और महिलाओं के मानवाधिकारों का मुद्दा उठाती आ रही है. ये संगठन महिलाओं के खिलाफ होने वाले अन्याय को रोकने के लिए अभियान चलाता है. लड़कियों और महिलाओं को छोड़ए जनाब, आज भी महिलाओं की मूर्तियों भी सुरक्षित नहीं है.

लोग जीवित स्त्रियों को तो छेड़ते ही है, लेकिन उनकी मनोस्थिति पर इतना भी कंट्रोल नहीं है कि, वे महिला मूर्तियों को भी गलत तरह से छूने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुरूष महिला मूर्तियों को भी गलत तरीके से छूकर सेक्शुअली हैरेस करने का घिनौना काम कर रहे हैं. इसका एक वीडियों एक संगठन द्वारा साझा किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, पुरुष जाति महिला मूर्तियों को कैसे टच करती है. यह टच कुछ सेक्शुअल हैरेस है.

लगातार स्पर्श से उतर रहा है मूर्तियों का रंग

इस वीडियों में आप कई सारी महिलाओं की न्यूड मूर्ति देखने को मिल रही है, जिनके स्तन का रंग पहले से काफी हल्का और चमकदार हो गया है. ऐसे में मूर्तियों का रंग उतरने की वजह लोगों का गलत तरह से स्पर्श करना बताया जा रहा है. इस वीडियो में दिखाया व बताया जा रहा है कि, महिला मूर्तियों के ब्रेस्ट सबसे चमकदार है, इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि उनका गलत तरीके से स्पर्श किया जाना है.

इस वीडियो में महिलाओं की विभिन्न छवियों को दिखाया गया है जो जर्मनी के विभिन्न स्थानों पर मौजूद हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि महिलाओं की इन मूर्तियों को जहां सबसे अधिक बार टच किया गया है, उस पोर्शन की चमक बढ़ी है. देखिये वीडियो…

Also Read: Silver Separation: तेजी से ट्रेंड में आया ”सिल्वर सेपरेशन”, जानें क्या है यह ?

महिलाओं के अधिकारों के लिए शुरू किया गया कैंपेन

एनजीओ ने इस वीडियो में दिखाने का प्रयास किया है कि किस तरह से लोगों ने महिलाओं की मूर्तियों को हैरेस किया है. वीडियो की शुरुआत में बताया गया है कि, जर्मनी में हर तीसरी महिला सेक्शुअल हैरेस होती है. वहीं बहुत सी महिलाएं इसका सामना करती रहती है और वह कुछ भी नहीं कहती हैं. ये कैंपेन बनाया गया है ताकि कोई भी महिला अपने खिलाफ होने वाले अपराधों के खिलाफ आवाज उठा सके. वह चुप न रहे. एनजीओ द्वारा इस मुद्दे पर शेयर किया गया ये वीडियो उन महिलाओं को अपने खिलाफ हुए अपराधों को सार्वजनिक करने के लिए प्रेरित करेगा. क्योंकि इस वीडियो में महिलाओं की नकल बोलती हुई दिखाई देती है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More